CSK vs DC, STATS PREVIEW: मैच में बन सकते हैं 9 रिकॉर्ड, धोनी बन सकते हैं ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
9 record-cskvsdc

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला मैच शुरू हो चुका है, और आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है. इस सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार, 10 अप्रैल को महामारी के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होना है. ऐसे में कह सकते हैं कि, पहले ही मुकाबले के दौरान दोनों टीम के प्लेयर्स कुछ बड़े रिकॉर्ड (Record) बनाते हुए कई कारनामें कर सकते हैं. इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं, दिल्ली और सीएसके की ओर से बनने वाले कुछ संभावित रिकॉर्ड पर...

जानते हैं मैच में बनने वाले इन 9 संभावित आंकड़ों के बारे में

Record

1. आईपीएल के इतिहास में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 15 मैच पर सीएसके की टीम ने जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ अभी तक 8 ही मैच जीते हैं. लेकिन, इस मुकाबले में दिल्ली के पास 9वीं जीत हासिल करने का मौका होगा. तो वहीं सीएसके 16वीं बार दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी.

2. इसके साथ ही बात करें दिल्ली के धुंआधार ओपनर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की, तो टीम के पहले मैच में अगर वो 9 चौके लगा देते हैं, तो ऐसा रिकॉर्ड (Record) बनाने वाले वो आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिसके बल्ले से 600 चौके निकले होंगे.

publive-image

3. अजिंक्य रहाणे यदि पहले मैच में सीएसके के खिलाफ 67 पूरे कर लेते हैं, तो वह आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा कारनामा करने वाली लिस्ट में वो 11वें नंबर के बल्लेबाज होंगे.

4. सीएसके के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना अगर दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में 6 छक्के जड़ते हैं, तो ऐसा करने वाले वो आईपीएल के छठे बल्लेबाज होंगे. जो अपने 200 छक्के पूरा करेंगे. रैना से पहले इस लिस्ट में विराट कोहली, धोनी, रोहित, क्रिस गेल और डीविलियर्स इस रिकॉर्ड (Record) को बना चुके हैं.

publive-image

5. इसके साथ ही सुरेश रैना सीजन के शुरूआती मैच में यदि 7 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में कोहली, धवन और वॉर्नर का नाम पहले ही शामिल हो चुका है.

6. अजिंक्य रहाणे यदि शनिवार को प्लेइंग 11 में खेलते हैं, तो यह उनके आईपीएल करियर का 150वां मुकाबला होगा. ऐसे करने वाले वो 18वें खिलाड़ी होंगे.

publive-image

7. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर यदि शुरूआत मैच में 4 विकेट अपने करने में कामयाब होते हैं, तो वह आईपीएल में 50 विकेट लेने वाले 52वें गेंदबाज बन जाएंगे.

8. सीएसके टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो यदि दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में 10 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा रिकॉर्ड (Record) बनाने वाले वो 53वें बल्लेबाज होंगे.

9. इसके अलावा अगर शुरूआती मैच में महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग करते हुए 2 डिसमिसल करते हैं, तो वह इस लीग के इतिहास में 150 डिसमिसल करने वाले पहले विकेटकीपर की उपलब्धि अपने नाम करेंगे.

शिखर धवन महेंद्र सिंह धोनी अंजिक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग सुरेश रैना आईपीएल 2021