RCB से खेले 9 खिलाड़ियों को मौका, एडिलेड और सिडनी ODI के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम का ऐलान

Published - 20 Oct 2025, 10:22 AM | Updated - 20 Oct 2025, 10:24 AM

RCB

RCB: रविवार, 19 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तीन मैच की ODI श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया था। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 26 ओवर में केवल 136 रन बनाए थे, जिसे डकवर्थ लुईस पद्धति के बाद लक्ष्य 131 रन कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। वहीं, अब श्रृंखला के बचे अन्य दो मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया-भारत दोनों की टीम की घोषणा कर दी गई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेले 9 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया गया है।

भारत के स्क्वाड में ये खिलाड़ी हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को ही टीम इंडिया की घोषणा कर दी थी, जबकि 15 अक्टूबर को भारतीय खिलाड़ियों ने दो गुट में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे।

अब बाकी बचे दो मैच जो कि एडिलेड के ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने हैं, उसके लिए सेम स्क्वाड रखा है। यानी टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर होगी तो विराट कोहली, रोहित शर्मा भी स्क्वाड में बने रहेंगे। उप कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर बाकी बचे हुए दोनों मैचों में नजर आने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में हुई इन खिलाड़ियों की एंट्री

मिचेल मार्श की कप्तानी में धाकेदार मुकाबला जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में दूसरे और तीसरे वनडे के लिए तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। आगामी एडिलेड और सिडनी में खेले जाने वाले मैच के लिए अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि, एडम जम्पा पारिवारिक कारणों के चलते पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है। वहीं, जोश इंग्लिश को चोट के कारण पहला मैच मिस करना पड़ा था, जबकि एलेक्स कैरी भी पर्थ वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब ये दोनों विकेटकीपर दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।

RCB से खेले 9 खिलाड़ियों को मौका

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के सक्वाड में कुल 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जहां भारतीय दल में आरसीबी कोटे से विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा स्क्वाड में शामिल हैं।

बता दें कि, इसमें विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अभी भी आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क आरसीबी के लिए कभी का कभी खेल चुके हैं, तो जोश हेजलवुज आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए थे और उन्होंने आरसीबी (RCB) की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसकी बदौलत टीम खिताब जीतने में सफल रही थी।

IND vs AUS : कोच गंभीर के इस एक फैसले ने भारत को हरा दिया पर्थ ODI, टीम इंडिया को 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया का अपडेट स्क्वाड:

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क।

दूसरे वनडे से टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी: एडम जम्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।

CSK के 5, RCB के 2, तो PBKS-GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिला मौका ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच 14 सदस्यीय नई टीम का हुआ ऐलान

Tagged:

indian cricket team team india RCB india vs australia australia cricket team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल।

एडम जम्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश।