बड़ी खबर: जल्द शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, चेन्नई-मुंबई समेत ये 9 टीम लेंगी हिस्सा

Published - 19 Oct 2024, 05:24 AM

IPL ,  The Hundred  league.

IPL : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होने जा रहा है। इस बार कई खिलाड़ी बदलेंगे, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। लेकिन उससे पहले फैंस मिनी आईपीएल का लुत्फ उठाने वाले हैं। क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग की कई टीमों ने एक लीग में दिलचस्पी दिखाई है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें शामिल हैं। ये टीम कौन सी है और कब से शुरू होगी, आइए आपको बताते हैं।

IPL टीमों ने इस लीग में दिखाई दिलचस्पी

 IPL , The Hundred league.

दरअसल, इंडिया प्रीमियर लीग ( IPL)की तरह ही इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जाता है, जिसमें 100 गेंदें खेल होता हैं। अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की देखरेख में होने वाला यह टूर्नामेंट अपनी प्रोफाइल और वित्तीय स्थिरता बढ़ाने के लिए प्राइवेट निवेश की मांग कर रहा है। ऐसे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में द हंड्रेड फ्रेंचाइजी के लिए तीन राउंड की बोली प्रक्रिया शुरू की है। इस पहल ने हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और नौ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों की रुचि को दिखाई है।

कुल 9 आईपीएल ने रुचि दिखाई

 IPL , The Hundred league.

रेनॉल्ड्स ने जो रेक्सहैम एएफसी के अपने सफल सह-स्वामित्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वेल्श फायर टीम में रुचि दिखाई है। हॉलीवुड स्टार की यह संभावित भागीदारी टूर्नामेंट को और प्रसिद्धि दिला सकता है। वही आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की रुचि बात करे तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल जैसी टीमें उन नौ आईपीएल टीमों में शामिल हैं, जिन्होंने गहरी रुचि दिखाई है।

ज्ञात हो मुंबई इंडियंस पहले से ही वैश्विक स्तर पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। बताते चले कि एमआई एमिरेट्स , एमआई न्यूयॉर्क जैसी कई मुंबई इंडियंस की सिस्टर फ्रेंचाइजी है। ऐसे ही अब मुंबई ने कथित तौर पर लॉर्ड्स (लंदन स्पिरिट) और द ओवल (ओवल इनविंसिबल्स) दोनों के हीसेदारी की साथ बातचीत कर रही है।

आरसीबी को छोड़कर सभी टीमों ने दिखाई रुचि

वहीं मिनी आईपीएल (IPL) में सीएसके, केकेआर और एलएसजी जैसे सभी टीमों की रुचि दिखाई है। वही इंडियन लीग सबसे फेमस टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और टोरेंट ग्रुप को छोड़कर, अन्य सभी फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं। यहां तक ​​की जीटी के सीवीसी के छोटे-छोटे समूह के भागीदार ने भी कथित तौर पर रुचि दिखाई है। बताते चले कि डोनाल्ड मैकेंज़ी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के मालिक डोनाल्ड मैकेंज़ी अपनी यूके शाखा के माध्यम से भाग ले सकते है।

ये भी पढ़ें: Team India की बेहतरी के लिए इस सीनियर खिलाड़ी की वापसी जरूरी, वरना ऑस्ट्रेलिया में भी झेलना पड़ेगा 46 ऑलआउट का जख्म

Tagged:

The Hundred league ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.