MS Dhoni: 7 जुलाई साल 1981 में झारखण्ड की राजधानी रांची में जन्में एमएस धोनी (MS Dhoni) आज 42वां जन्म दिन मना रहे है. तब शायद ये किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि एक साधारण परिवार में जन्म लिया ये लड़का भारतीय क्रिकेट को सबसे उंचे मुकाम तक पहुंचाएगा. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए, जितना योगदान निभाया मौजूदा समय में अभी तक कोई भी ये करानामा नहीं कर पाया है. ऐसे में एमएस धोनी के ये 8 रिकॉर्ड आपको जानना बेहद ज़रूरी है, जिसे भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना लगभग असंभव है.
सांतवें नबर पर 2 शतक लगाना
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने वनडे में अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपने बल्ले से भी खूब रन बनाए हैं. उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे में 2 शतक लगाया था, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर सका है. पहला शतक उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था, जबकि दूसरा उन्होंने एशिया इलेवन की ओर से खेलते हुए जड़ा था.
जड़ चुके हैं 350 छक्के
एमएस धोनी (MS Dhoni)पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ 350 से अधिक छक्के को अपने नाम किया है. उनके इस रिकॉर्ड के आस पास कोई भी खिलाड़ी इर्द गिर्द भी नहीं घुमता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान 359 छक्के को अपने नाम किया है.
विकेटकीपिंग में भी हासिल की है महारथ
इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी (MS Dhoni)पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने आज तक सबसे ज्यादा स्टंप किया हो. उनकी बिजली जैसी तेज रफतार से तो हर कोई वाकिफ है. उन्होंने 195 बल्लेबाज़ों को अपनी स्टंपिंग से आउट किया है. उन्होंने कैच और स्टंप मिलाकर 819 बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसाया है.
वनडे मे सबसे ज्यादा रन
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ वनडे में उन्होंने 183 रन की पारी खेली थी. वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ 183 रनों की पारी खेली थी. एमएस धोनी (MS Dhoni)ने साल 2005 में ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में अपने नाम किया था
टी-20 मुकाबले में सबसे ज्यादा जीत
धोनी ने साल 2007 में टी-20 की कप्तानी का ज़िम्मा संभाला था. उन्होंने अपनी कप्तानी में कुल 72 टी-20 मैच भाग लिया है, जिसमें उन्होंने भारत को 41 मुकाबले में जीत दिलाई है. एमएस धोनी (MS Dhoni) इस लिस्ट में भी पहले स्थान पर आते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जिताया हो.
गेंदबाजी में भी कर चुके हैं कमाल
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर में कुल 2 बार गेंदबाज़ी की है और एक विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को अपना शिकार बनाया था.
बतौर फिनिशर टी-20 में अहम रिकॉर्ड
भारतीय टीम के अहम कप्तान है एमएस धोनी (MS Dhoni), जिन्होंने बतौर फिनिशर सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 2 अर्धशतकीय पारी खेली हो.
तीन आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी के नाम
एमएस धोनी (MS Dhoni)भारत के वाहिद कप्तान हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीताई हो. साल 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, जबकि 2013 में चैंपियन ट्रॉफी को एमएस धोनी ने भारत के नाम कराया था.
यह भी पढ़ें: VIDEO: “नमस्ते इंडिया”, वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न