6,6,6,6,6,6…. 7 छक्के 7 चौके, गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव, मात्र इतनी गेंदों पर जड़ डाला 128 रन का तूफानी शतक

Published - 08 Sep 2025, 04:09 PM | Updated - 08 Sep 2025, 11:36 PM

6,6,6,6,6,6…. 7 छक्के 7 चौके, गेंदबाज से बल्लेबाज बने Umesh Yadav, मात्र इतनी गेंदों पर जड़ डाला 128 रन का तूफानी शतक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में द ओवल में खेला था। वो घरेलू क्रिकेट में अक्सर खेलते हुए इस बात की कोशिश करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की जाए. उमेश यादव कई बार वापसी को लेकर अपना दर्द बयां कर चुके हैं.

उनका मानना है कि वह कुछ साल और भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. दरअसल उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह मौका मिलने पर ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उनकी एक ऐसी ही पारी सुर्खियों मे हैं. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 128 रन ठोक दिए.

Umesh Yadav ने ठोका तूफानी शतक

उमेश यादव (Umesh Yadav) भले ही 2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा ना हो. मगर उनकी रणजी ट्रॉफी 2015 में उड़ीसा के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी को कभी नही भूला जा सकता है. कहते है ना कि क्रिकेट एक अनिश्चिताओं का खेल है, यहां कुछ भी संभव है. इसलिए जब तक क्रिकेट मैच खत्म ना हो जाए तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ दिलचस्प नजारा रणजी के मैच में देखने को मिला.

जब उमेश यादव (Umesh Yadav) ने गेंदबाज होकर गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया. उन्होंने अपनी अपनी लंबी कद काठी का पूरा फायदा उठाते हुए लंबे-लंबे छक्के लगाए. उमेश यादव विदर्भ की ओर से ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए 128 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 119 गेंदे ली. उनकी इस पारी में 7 चौकों और 7 छक्कों देखने को मिले. .यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे पहला शतक है.

रणजी ट्रॉफी में Umesh Yadav ने ठोका तूफानी शतक
रणजी ट्रॉफी में Umesh Yadav ने ठोका तूफानी शतक

8 विकेट गिर जाने के बाद उमेश यादव ने बरपाया कहर

अमूमन जब किसी टीम के 8 विकेट गिरा जाए जो बॉलिंग करने वाली टीम बैटिंग टीम पर हावी हो जाती है. मगर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बता दिया कि गेंदबाजों को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. विदर्भ ने अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिर रहे. मगर दूसरे छोर से उमेश यादव ने प्रहार जारी रखा.

जिसकी वजह से विदर्भ की रणजी टीम ने ओडिशा के सामने पहली पारी में 467 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया यादव और और गेंदबाज अक्षय वाडकर के साथ 102 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी वजह से टीम का स्कोर 9 विकेट पर 395 तक पहुंच गया. हालांकि इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और मैचॉ ड्रॉ पर ही छोड़ना पड़ा. बता दें कि विदर्भ ने पहली पारी में 467 रन बनाए, जबकि ओडिसा की टीम पहली पारी में 274 और दूसरी पारी में 6 विकेट पर 230 रन बनाए.

Umesh Yadav का इंटरनेशनल करियर

फॉर्मेटमैचपारीविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतस्ट्राइक रेटइकॉनॉमी5 विकेटरन (बैट)बेस्ट स्कोर
टेस्ट571061706/8830.553.83.40362631
वनडे (ODI)75741064/3133.634.75.9307918*
टी20I99123/1923.316.08.76095
कुल141189288
  • उमेश यादव ने 2010 में वनडे और 2011 में टेस्ट डेब्यू किया.
  • उमेश यादव साल 2023 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
  • घरेलू क्रिकेट में वे विदर्भ के लिए खेलते हैं
  • उमेश IPL में RCB, DC, KKR जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

6,6,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 437 रन की ऐतिहासिक पारी खेल वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

Tagged:

umesh yadav cricket news Ranji Trophy 2015 Vidarbha vs Odisha
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

Umesh Yadav रणजी में साल 2015 में विदर्भ के लिए ओडिसा के खिलाफ शतक लगाया था.

उमेश यादव ने अपनी पिछली अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति जून 2023 में, WTC फाइनल में दर्ज की थी. तब से करीब दो साल से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.