आखिरी गेंद पर चाहिए थे 7 रन, ना लगा SIX ना हुई नो-बॉल, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 7 रन, VIDEO हुआ वायरल

Published - 28 Jul 2023, 11:04 AM

Cricket Viral Video: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 7 रन, ना लगा SIX ना हुई नो-बॉल, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले ल...

Cricket Viral Video: क्रिकेट में कई ऐसे पल आते हैं, जिन पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. ये एक ऐसा गेम है जिसके बारे में कब कौन कहे कुछ नहीं कहा जा सकता. कई बार किसी टीम को लगता है कि वह जीत जाएगी, लेकिन अगले ही पल टीम हार के करीब पहुंच जाती है.

आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताएंगे जिसमें एक टीम लगभग जीत के दरवाजे पर खड़ी थी और आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम को 7 रन चाहिए थे. इस दौरान गेंदबाज तो अच्छी गेंदबाजी भी करता है लेकिन बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ दौड़कर ही रन पूरे कर लेती है.

Cricket Viral Video में देखें कैसे उन्होंने सिर्फ दौड़कर 7 रन बटोरे

 Cricket Viral Video, cricket news , viral video

जी हां, क्रिकेट में भी ऐसा देखने को मिलता है. इसकी पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Cricket Viral Video)हो रहा है. दरअसल, एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज ने एक गेंद पर 7 रन ले लिए. हैरानी की बात ये है कि ये गेंद न तो नो बॉल थी और न ही वाइड. फिर भी टीम 7 रनों से जीत गई. क्योंकि बल्लेबाजों ने 7 रन बनाए और कोई भी फील्डर बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सका. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस तरह बनाए 7 रन

वायरल वीडियो (Cricket Viral Video)में देखा जा सकता है कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रही टीम को 7 रनों की जरूरत होती . इस दौरान गेंदबाज गेंदबाजी करता है. उस पर बल्लेबाज सामान्य शॉट लगाकर भागने लगता है. इस दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम की फील्डिंग बेहद अजीब होती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज दौड़कर तीन रन बटोरता है. इस दौरान फील्डिंग टीम का गेंदबाज ओवर थ्रो करता है. इस वजह से गेंद सीधे बाउंड्री के पार चली जाती है. इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 रन मिलते हैं. इस तरह आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें 7 रन मिले.

इसलिए हम कहते हैं कि क्रिकेट में कब खेल बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. आईपीएल में कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जीतने वाली टीम आखिरी ओवर में मैच हार जाती है. यही इस गेम का असली मज़ा है.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/Anshu454kumar/status/1683028004153475072

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप में अचानक हुई इस गुमनाम टीम की एंट्री, 22वीं रैंक होने के बावजूद ICC ने इस वजह से दी हरी झंडी

Tagged:

Cricket Viral Video cricket news viral video
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.