T20 WORLD CUP में भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे ये 7 खिलाड़ी, आईपीएल में दिए हैं इसके संकेत

Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

T20 WORLD CUP में भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे ये 7 खिलाड़ी

T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के शुरू होने में अब बस महज 1 दिनों का वक़्त बाकी रह गया है. हाल में समाप्त हुई आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata knight Riders)को फाइनल मुकाबलें में हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया. आईपीएल को सभी खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) की तैयारियों के रूप में लिया. भारतीय टीम में शामिल कई खिलाड़ी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म में होने का संकेत दिया. तो वही कुछ खिलाडियों की फॉर्म और फिटनेस टीम के लिए चिंता की भी कारण बनी.

हर एक सीजन की तरह इस सीजन में भी भारतीय खिलाड़ियों की तरह विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना-अपना कमाल दिखाया. इन खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो यहाँ के बाद टी-20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के मेगा इवेंट में अपने-अपने राष्ट्रीय टीम के लिए कमाल करेंगे. और इनमे से कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म इस सीजन इतना शानदार रहा है. जो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. आइये आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते है. जो की आईपीएल की फॉर्म के बदौलत वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है.

1. लॉकी फग्युर्सन (Lockie Ferguson) (न्यूजीलैंड):

Lockie Ferguson - T20 World Cup
Lockie Ferguson

न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में टीम इंडिया के ही ग्रुप में है. केकेआर की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फग्युर्सन भले ही आईपीएल फाइनल में महंगे साबित हुए, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट झटके. उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. उनकी इकोनॉमी 7.46 की जबकि स्ट्राइक रेट 13.8 का रहा. 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

2.एनरिक नॉर्किया(Anrich Nortje) (साउथ अफ्रीका):

Anrich Nortje - T20 world cup
Anrich Nortje

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए यूएई में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हाेंने 8 मैच में 16 की औसत से 12 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.16 की जबकि स्ट्राइक रेट 15.1 का रहा. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे ग्रुप में है, लेकिन नॉकआउट राउंड में दोनों टीम का आमना-सामना हो सकता है.

3. ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) (ऑस्ट्रेलिया):

t20 world cup
Glenn Maxwell

टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेल सकती है. आरसीबी के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 43 की औसत से 513 रन बनाए. आईपीएल के इतिहास में पहली बार उन्होंने एक सीजन में 6 बार 50 से अधिक का स्कोर किया. उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में टीम इस बार पूरा जोर लगाएगी और मैक्सवेल की फॉर्म उनके लिए एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकती है.

4. माेईन अली (Moeen Ali) (इंग्लैंड):

Moeen Ali - T20 World Cup 2021
Moeen Ali

इंग्लैंड के ऑलराउंडर माेईन अली ने भी मौजूदा आईपीएल में शानदार खेल दिखाया. चैंपियन सीएसके की ओर से खेलते हुए मोईन ने 15 मैच में 26 की औसत से 357 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा. उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया. इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने 6 विकेट भी लिए हैं. हालांकि इंग्लैंड की टीम भारत के ग्रुप में नहीं है, लेकिन नॉकआउट में उसकी भिड़ंत टीम इंडिया से हो सकती है.

5. ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) (न्यूजीलैंड):

Trent Boult - T20 World Cup 2021
Trent Boult

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस से खेलते हुए इस सीजन 13 विकेट लिए. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. बोल्ट ने 7.90 की इकोनॉमी से रन दिए और स्ट्राइक रेट 23.6 का रहा. वे नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. 2019 में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलें में इन्होने साथी गेंदबाज हेनरी के साथ मिलकर भारतीय उपरीक्रम को ध्वस्त कर दिया था.

6. राशिद खान(Rashid Khan) (अफगानिस्तान):

Rashid Khan - T20 World Cup

अफगानिस्तान भी सुपर-12 के ग्रुप में टीम इंडिया के साथ है. इस युवा लेग स्पिनर ने आईपीएल में इस सीजन 18 विकेट झटके. हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर रही, लेकिन राशिद ने पूरे टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाया. उनकी इकोनॉमी 6.69 की रही, जो टी20 के लिहाज से बेहद अच्छी है. स्ट्राइक रेट 18.6 का रहा.

7:ड्वेन ब्रावो(Dwayne Bravo) (वेस्टइंडीज):

Dwayne Bravo - T20 Worldcup 2021
Dwayne Bravo

सीएसके की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. उन्हाेंने आईपीएल में 14 विकेट लिए. इकोनॉमी 7.81 की जबकि स्ट्राइक रेट 14.4 का रहा. इतना ही नहीं उन्होंने 261 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम भी भारत के ग्रुप में नहीं है. लेकिन नॉकआउट राउंड में दोनों टीम का आमना-सामना हो सकता है.

Tagged:

Moeen Ali T20 Worldcup 2021 Glenn Maxwell chennai super kings Kolkata Knight Riders rashid khan Lockie ferguson Anrich Nortje Trent Boult dwayne bravo
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.