KS Bharat: टीम इंडिया में केएस भरत का बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। फ्लॉप खेल के कारण उन्हें मौके नहीं मिले। बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फ्लॉप बल्लेबाजी खेल देखने को मिला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में फिलहाल उनके बल्ले से खूब रन देखने को मिल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में वे बल्ले से रनों की होली खेल रहे हैं। उनकी चमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 335 रन बनाए हैं। अब आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं...?
KS Bharat ने विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन किया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/23/Lb6TBPnb4qLlE6iedEw7.jpg)
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में कई सीनियर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें मयंक अग्रवाल और करुण नायर का नाम शामिल है। इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले केएस भरत (KS Bharat) का नाम शामिल है। उन्होंने इस वनडे घरेलू प्रतियोगिता में अब तक 7 मैच खेले हैं। 7 मैचों में उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन शानदार रहा। भरत ने 7 मैचों में 67 की औसत और 109 की स्ट्राइक रेट से कुल 335 रन बनाए हैं।
भरत ने बनाए 335
केएस भरत (KS Bharat) ने इस दौरान कुल 2 शतक भी लगाए हैं। साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 107 रन रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनके बल्ले से 41 चौके और 11 छक्के देखने को मिले। आंकड़े बताते हैं कि भरत शानदार फॉर्म में हैं। अगर टीम इंडिया में उनकी वापसी की बात करें तो उनकी वापसी काफी मुश्किल है। क्योंकि टीम इंडिया में टेस्ट टीम में विकेटकीपर के लिए जगह बनती है। इसमें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भरत वापसी नहीं कर सकते।
ऐसा रहा है उनका परफॉर्मेंस
उनकी वापसी संभव है। लेकिन इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छे स्तर पर प्रदर्शन करना होगा। तभी वे चयनकर्ताओं की नजर में आएंगे। भरत के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले। इन मैचों की 12 पारियों में उन्होंने सिर्फ 221 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 20 का रहा। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 44 रन रहा।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6,6... केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, खेली रनों की होली, 53 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, बना डाले 335 रन