6,6,6,6,6,6,6,6.... अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 से पहले दिखाया ट्रेलर, मात्र इतनी गेंदों में 467 रन ठोक बनाया नया रिकॉर्ड
Published - 14 Jan 2025, 11:20 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च होने जा रही है. 18वें सीजन में शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गर्दा उड़ा है. इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) नाम सबसे आगे चल रहा है. जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बढ़कर एक कमाल की पारियां खेली है. अभिषेक ने आईपीएल से पहले 8 इनिंग में 467 रन ठोक दिए हैं.
Abhishek Sharma ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बबाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/584B4QN0izVLkLJa5ucZ.png)
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एक आक्रमाक शैली के बल्लेबाज है. उन्होंने पिछले साल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं आईपीएल 2025 से पहले उनका विकराल रूप देखने को मिला है. उन्होंने विजय हजारे में अपनी दमदार बैटिंग से गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है. अभिषेक के बल्ले से एक से बढ़कर एक विशाल पारी देखने को मिली. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 170 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जबकि हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से शतक बनाने से चूक गए थे. बता दें कि पिछली 8 पारियों में 467 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले
IPL 2025 से पहले हैदराबाद ने 14 करोड़ में किया रिटेन
आईपीएल में पिछले साल सनराजर्स हैदराबाद ने फाइनल का सफर तय किया था. हालांकि खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राडर्स के शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मगर, सलामी जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जोड़ी का कहर देखने को मिला था. जिन्होंने विपक्षी टीमों के दिल में खौफ बैठा दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबादों की कापी पिटाई थी. यह कारण कि काव्य मारण ने अपने स्टार बल्लेबाज अभिषेक रिटेन करने के लिए 14 करोड़ रूपये का मुंह नहीं देखा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है सिलेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी की है. उससे पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी बैटिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सुत्रों की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर ओपनर उन्हें सुना जा सकता है. उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रेंडन कार्से, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बे
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर