6,6,6,6,6,6,6..., इस भारतीय क्रिकेटर ने गेंदबाज पर बरपाया कहर, 12 गेंदे खेल ठोके 11 छक्के, बैटिंग देख हलक में आई विरोधियों की जान
Published - 31 Aug 2025, 11:22 AM | Updated - 31 Aug 2025, 11:40 AM

Table of Contents
Indian Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जुगलबंदी दर्शकों के अंदर रोमांच लेकर आती है, खासकर टी-20 फॉर्मेंट में...कई बार देखा गया है कि लगातार शॉट्स लगाने के बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन रवाना किया है। कई बार बल्लेबाज और गेंदबाज एक-दूसरे पर हावी रहते हैं।
लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer) ने गेंदबाज पर अपनी बैटिंग से ऐसा कहर बरसाया है कि 12 गेंदों में 11 छक्के लगा दिए। न सिर्फ अपनी इस पारी के दम पर बल्लेबाज ने टीम को जीत दिलाई, बल्कि अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से विरोधियों की भी जान हलक में डाल दी। उनके इस अंदाज को देखने के बाद तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ।
इस Indian Cricketer का गेंदबाजों पर बरपा कहर
इस समय केरल क्रिकेट लीग की धूम देश में देखने को मिल रही है। संजू सैमसन इस लीग का हिस्सा हैं, जहां पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन अब इसी लीग में कालीकट ग्लोबस्टार्स के 28 साल के बल्लेबाज सलमान निज़ार (Indian cricketer) ने सभी का वाहवाही बटोर ली है। उन्होंने बीती रात (30 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम में त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ लगातार दो ओवर की 11 गेंदों पर छक्का लगा दिया।
सलमान निज़ार ने 330 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
बीती रात को तिरुवनंतपुरम में त्रिवेंद्रम रॉयल्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच में केरल क्रिकेट लीग का 19वां मैच खेला गया। इस मैच में कालीकट ग्लोबस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान 18वें ओवर में पारी का रुख ही सलमान निजार ने बदल दिया। दरअसल, 18वें ओवर तक टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन पर थी। लेकिन फिर बाकी के दो ओवर में मैच का रुख ही बदल गया।
सलमान निज़ार (Indian cricketer) ने आखिरी के दो ओवर में 71 रन बना डाले। जिसके बाद टीम का स्कोर 186 जा पहुंचा। सलमान ने 26 गेंदों में 86 रन बना डाले, इस दौरान उन्होंने 330 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के लगाए।
सलमान निज़ार ने 20 गेंदों में लगाई हाफ सेंचुरी
सलमान निज़ार ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दीं। उनकी बल्लेबाजी को देख गेंदबाज वाइड और नो बॉल फेक बैठे। जिसका फाय़दा बल्लेबाज ने उठाया। दरअसल, 19वें ओवर की शुरुआत पहले सलमान 13 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन 19वें ओवर की शुरुआत ही उन्होंने छक्के से की और फिर लगातार 5 गेंदों में छक्के ही छक्के लगा दिए। फिर उन्होंने 1 रन लिया और फिर 20वें ओवर में दोबारा स्ट्राइक अपने पास रखी।
इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर सलमान ने छक्का जमाया और सिर्फ 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। अगली गेंद वाइड और फिर एक नो-बॉल रही। जिस पर सलमान ने 2 रन लिए। इसके बाद अगली 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के फिर जमा दिए। जिससे आखिरी 2 ओवर की 12 लीगल गेंदों में 11 छक्के लगाकर सभी का वाहवाही बटोरी।
कालीकट ग्लोबस्टोर्स को 13 रनों से मिली जीत
कालीकट ग्लोबस्टोर्स ने पहले सलमान निज़ार की पारी के दम पर बोर्ड पर 186 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। जवाब में त्रिवेंद्रम रॉयल्स 19.3 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी। 3 गेंदे बाकी रहते ही त्रिवेंद्रम रॉयल्स की पूरी टीम 173 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद कालीकट टीम को 13 रनों के मुकाबले में जीत हासिल हुई।
One man. One over. Five rockets launched into orbit. 🚀
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 30, 2025
Salman Nizar just turned the 19th into a massacre!#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/up2rGcTdqU
Tagged:
Indian cricketer cricket news Calicut Globstars Kerala Cricket League 2025 Adani Trivandrum Royals salman nizarऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर