6,6,6,6,6,6,6..., ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बने रोहित शर्मा, कंगारुओं के छुड़ाए छक्के, 222 मिनट की बैटिंग में जड़ा 209 रन का दोहरा शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में वे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसी बीच 209 रन का....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma  , ind vs aus , Team India

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टी20 ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में वे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वे अब तक तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। वनडे में उनकी खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा उनकी कई हैरतअंगेज पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियों से पता चलता है कि वे क्या हैं और अगर वे फॉर्म में हैं तो किसी भी बॉलिंग यूनिट को ध्वस्त करने की ताकत रखते हैं। इसी बीच उनकी 209 रन की तूफानी पारी सुर्खियों में आ गई है।

Rohit Sharma ने ओपनिंग करते हुए 209 रनों की पारी खेली

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर की थी। लेकिन उनके करियर को असली पहचान चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में मिली, जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उनसे और शिखर धवन से पारी की शुरुआत कराई। रोहित को यह ओपनिंग पोजिशन इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए खूब रन बनाए। सिर्फ रन नहीं, बल्कि तूफानी रन, जिसकी बदौलत वे हिटमैन बन गए।

खेली 209 आक्रामक पारी 

इतना ही नहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दोहरा शतक भी लगाया है। नवंबर 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 157 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 16 बड़े छक्के लगाकर इस पारी की पटकथा लिखी थी। आंकड़े बताते हैं कि यह पारी कितनी शानदार और लुभावनी थी, टीम इंडिया हिटमैन की जगह बतौर ओपनर पक्की करने जा रही थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 383 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के बाद इसी टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था

टीम इंडिया ने यह मैच 57 रनों से जीता था। यह दोहरा शतक रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के करियर का पहला दोहरा शतक था। इसके बाद उनका फॉर्म यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने दो और दोहरे शतक लगाए। उन्होंने अगले दो दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए। इसके बाद उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। फिर 2017 में उन्होंने मोहाली में 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

ये भी पढ़िए :6,6,6,6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, ठोक डाले 162 रन

team india ind vs aus Rohit Sharma