6,6,6,6,6,6,6..... CPL में कीरोन पोलार्ड ने मचाई तबाही, एक साथ लगा डाले 8 छक्के, 224 के स्ट्राइक से कुटे रन

Published - 02 Sep 2025, 02:32 PM | Updated - 02 Sep 2025, 03:02 PM

Kieron Pollard

Kieron Pollard : वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने काफी पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वर्ष 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल को भी अलविदा कह दिया।

लीग क्रिकेट से हटने के बाद पोलार्ड मुंबई इंडियंस से बैटिंग कोच के रूप में जुड़ गए। हालांकि कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने के बावजूद वे दुनिया भर की टी20 प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं। इसी कड़ी में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान पोलार्ड ने शानदार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया।

आठ गेंदों में सात छक्के लगाके Kieron Pollard ने खेली धमाकेदार पारी

38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आठ गेंदों पर सात छक्के लगाके दर्शको का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 29 गेंदों पर शानदार 65 रन की पारी खेली , जिसमे आठ छक्के और दो चौके शामिल हैं।

धीमी शुरुआत के बाद Kieron Pollard का तूफानी प्रहार

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम पारी की शुरुआत में संघर्ष करती हुई नज़र आ रही थी, तभी पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रीज़ पर आये। उन्होंने शुरुआत के 13 गेंदों पर 12 बनाके धीमी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी करने के अंदाज़ को बदला और गेंदबाज़ों पर टूट पड़े। 15वे ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े और अगले ही ओवर में चार छक्के जड़कर विपक्षी गेंदबाज़ो की कमर तोड़ दी। उन्होंने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

टी 20 क्रिकेट में नाम किया यह खास रिकॉर्ड

इस पारी के साथ-साथ पोलार्ड ने कई अहम रिकार्ड्स अपने नाम किये। उन्होंने टी 20 क्रिकेट में 14 हज़ार रनों के आंकड़े को पार किया, ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर का 950वां छक्का भी लगाया , जिससे वह इस फॉर्मेट में क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया।

यह भी पढ़े: एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया 'रन मशीन'

मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद पोलार्ड ने दिया बयान

इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए कीरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हर गेंद पर सही फैसला लेना जरूरी है और अनुभव के दम पर उन्होंने यह पारी खेली। उन्होंने यह भी बताया कि वह फिटनेस पर ध्यान देने की वजह से अभी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बने रहना चाहते हैं।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को दी 12 रनों से मात

मैच की बात की जाए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 12 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पोलार्ड की धुआँधार पारी की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये।

पोलार्ड (Kieron Pollard) के अलावा निकोलस पूरन ने 38 गेंदों पर 52 रन, डैरेन ब्रावो ने 21 रन और कॉलिन मुनरो ने 17 रन जोड़े. इस पारी में पोलार्ड (Kieron Pollard) ने निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 90 रन की अहम साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से कप्तान जैसन होल्डर ने दो विकेट लिए।

180 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के सलामी बल्लेबाज़ एविन लुइस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी टीम को शानदार शुरुआत दी। लुइस ने 42 रन तो फ्लेचर ने 67 रन की पारी खेली.

लेकिन उसके बाद कोई बल्लेबाज़ी क्रीज़ पर ज़्यादा देर तक नहीं टिक सका और लगातार अंतराल में गिर रहे विकेटों की वजह से टीम उबार नहीं पाई और मैच 12 रनों से हार गई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज नाथन एडवार्ड रहे. उन्होंने 3.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए.

Tagged:

Kieron pollard Mumbai Indians west indies team CPL 2025

पोलार्ड ने CPL 2025 में 8 गेंदों पर 7 छक्के जड़ते हुए 29 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए और 950 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

इस रोमांचक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत 179 रन बनाए और 12 रनों से जीत दर्ज की।