Ben Duckett: इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों (ENG vs NZ) के बीच ओवल के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीता। इस मुकाबले की पहली और दूसरी पारी में बेन डकेट (Ben Duckett) ने 46 और 27 रन बनाए। सीरीज के बाकी 2 मैच अगर इंग्लैंड को जीतने हैं तो उसमें बेन डकेट की अहम भूमिका होने वाली है।
बेन डकेट इंग्लैंड टीम के खूंखार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने देश के लिए कई महत्त्वपूर्ण पारियां खेली हैं। आज हम आपको उनकी ऐसी ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था।
Ben Duckett ने श्रीलंका ए के खिलाफ ठोका था दोहरा शतक
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (Ben Duckett) का डेब्यू 2016 में हुआ था। लेकिन अपने डेब्यू से कुछ ही समय पहले उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ 50 ओवरों के मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। इंग्लैंड लायंस से खेलते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट ने श्रीलंका ए के खिलाफ 131 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में बेन डकेट ने 29 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
इंग्लैंड लायंस ने जीता था मुकाबला
कैंटरबरी के मैदान पर 2016 में इंग्लैंड लायंस और श्रीलंका ए के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने बेन डकेट (Ben Duckett) की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवरों में 425 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंका ए की टीम अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 47.3 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 285 रन ही बना पाई। जिसके चलते इस मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने 140 रनों से विशाल जीत हासिल की थी।
Ben Duckett के आंकड़ों पर एक नजर
यह भी पढ़ेंः मिट्टी में मिल गए RCB के 12.50 करोड़ रुपये, ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल, IPL 2025 खेलना मुश्किल