6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रोहित शर्मा ने रणजी में काटा बवाल, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42 गेंदों पर ठोके डाले 176 रन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लोअर मिडिल ऑर्डर में फिलहाल जरूर फ्लॉप रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 176 रन ठोक डाले हैं। कैसी रही उनकी ये इनिंग डालते हैं इस पर एक नजर....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma ,  ranji trophy 2009 , team india

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछली 12 पारियों में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी वह फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। वह इस नंबर पर फिलहाल जरूर फ्लॉप रहे हैं।

लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देंगे। क्योंकि वह एक बेहतरीन तूफानी बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा हिटमैन की उस पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 176 रन जड़े थे। आइए आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं

Rohit Sharma ने 42 गेंदों पर 176 रन जड़े

 Devdutt Padikkal ,  Tilak Varma , Sai Sudharsan, Rohit Sharma ,  team india

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह घरेलू क्रिकेट में भी इसी नंबर पर खेलते हैं। साल 2009 की बात है, जब रोहित ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और साथ ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।  उनकी पारी ने भविष्य के स्टार खिलाड़ी की झलक भी दिखाई। क्योंकि युवा खिलाड़ी ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ा। वो भी वनडे स्टाइल में।

हिटमैन ने खेली तिहरी पारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 322 गेंदों का सामना करते हुए 309 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 4 गगनचुंबी छक्के और 38 चौके शामिल रहे। यानी रोहित ने सिर्फ 42 गेंदों पर 176 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए, जिससे पता चलता है कि उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों पर कहर बरपाया होगा। उनकी बदौलत मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 648 रन बनाए। लेकिन मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। क्योंकि गुजरात के लिए पार्थिव पटेल और भाविक ठाकर ने शतक जड़े। लेकिन रोहित मैच का मुख्य आकर्षण रहे।

रोहित ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा प्रदर्शन किया

रणजी ट्रॉफी की इस पारी से साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया में अपना ओपनिंग पोजिशन गंवाने की वजह से खराब प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। उन्हें बस अपनी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की जरूरत है, जिसके बाद वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। अगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने 17 मैचों में 1046 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा की बवंडर पारी, बल्ले से किया धमाका, मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन

 

team india Ranji trophy Rohit Sharma