6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... क्विंटन डी कॉक ने मचाया कोहराम, मात्र 43 गेंद पर जड़ा शतक, ठोक डाले 9 चौके 8 छक्के

Published - 27 Nov 2024, 10:15 AM

Quinton De Kock

दक्षिण अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने एक बार फिर से आतिशी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 43 गेंद पर शतक जड़ डाला। अपनी इस पारी के दौरान डी कॉक ने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और शानदार तूफानी शतक ठोक क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया है।

यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट में रविंद्र जडेजा एंट्री, रोहित शर्मा-गिल की भी हुई वापसी, ये 3 खिलाड़ी बने बलि का बकरा

क्विंटन डी कॉक ने मचाया कोहराम

Quinton De Kock

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी। अपनी इस पारी में डी कॉक ने वेस्ट इंडीज के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने उतरे डी कॉक ने 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 100 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 227.27 का रहा था।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का बनाया भूत

इस मैच में साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और रीजा हैंडरिक्स ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और 10.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़ डाले। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के आगे कोई भी वेस्ट इंडीज का गेंदबाज लय में नजर नहीं आया और जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और रीजा हैंडरिक्स की धमाकेदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने मैच में जीत हासिल की थी।

साउथ अफ्रीका ने जीता था मुकाबला

सेंचुरियन के मैदान पर खेली गए इस मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली तो वहीं रोमारियों शेफर्ड ने 18 गेंदों में 41 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उनके बल्लेबाजों ने बड़ी ही आसानी से 18.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय बल्लेबाज ने निकाला गुस्सा, सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोक टी20 क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान

Tagged:

Quinton de Kock Cricket South Africa SA vs WI