6,6,6,6,6,6….. Umesh Yadav ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, रणजी में 9वें नंबर पर आकर ठोक डाला 128 रन का शतक

उमेश यादव (Umesh Yadav) घातक गेंदबाजी से गिल्लियां उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, वह धमाकेदार बल्लेबाजी से 9वें स्थान पर शतक लगाने का करिशमा कर चुके हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6….. Umesh Yadav ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, रणजी में 9वें नंबर पर आकर ठोक डाला 128 रन का शतक

6,6,6,6,6,6….. Umesh Yadav ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, रणजी में 9वें नंबर पर आकर ठोक डाला 128 रन का शतक Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी तेज रफ्तार से विकेटे चटकाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी से घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है. क्या आप उनकी यह जानते हैं कि उन्होंने बल्लेबाजी से भी कहर ढा रखा है. उमेश यादव गिल्लिया उड़ाने के साथ- साथ बल्ले से धमाकेधार बल्लेबाजी कर शतक भी लगा चुके हैं. कुछ लोग यह बात जानकर हैरान भी हो सकते हैं. लेकिन, यह बाच सच है. उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ 9वें पायदान पर नाबाद 128 रनों की पारी खेली गरदा उड़ा दिया था.

Umesh Yadav ने रणजी में ठोका धमाकेदार शतक 

Umesh Yadav ने रणजी में ठोका धमाकेदार शतक 
Umesh Yadav ने रणजी में ठोका धमाकेदार शतक  Photograph: (Google Images)

 उमेश यादव (Umesh Yadav) कातिलाना गेंदबाजी के साथ बड़े-बड़े भी छक्के भी लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 24 शतक भी लगाए हैं. इससे जाहिर होता है कि उमेश यादव ठीक ठाक बैटिंग कर लेते हैं.

साल 2015 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया. विपक्षी टीम उड़ीसा के कप्तान ने भी नहीं सोचा होगा कि नौवें स्थान पर बैटिंग करते हुए यादव शतक ठोक देंगे. उमेश यादव ने इस मुकाबले में 119 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 128 बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.  

Umesh Yadav
Umesh Yadav Photograph: (Google Images)

 9वें नंबर पर सेंचुरी बनाकर रच दिया इतिहास 

उमेश यादव (Umesh Yadav) एक प्रतिभा खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने कई मौके पर अपनी धारदार बॉलिंग से मैच पलट दिया और मैच विनर खिलाड़ी के रूप में ऊबरे. लेकन, बल्लेबाजी में भी उन्होंने इतिहास रच दिया. वह नौवें स्थान पर शतक लगाने वाले खिलाड़ि की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.  हालांकि इस पायदान पर जयंत यादव भी शतक लगाने का करिश्मा कर चुके. उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ यह शतक आया था. 

कुछ ऐसा रहा है करियर

भारतीय तेड गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) लंबे समय से भारतीय टीम का नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेला था. वहीं उमेश के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले थे. उन्होंने टेस्ट में 170, वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेटे अपने नाम की. 

यह भी पढ़े: इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ Team India का ये मैच विनर, रोहित-गंभीर की बढ़ी टेंशन

Ranji trophy umesh yadav