6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तिलक वर्मा का कोहराम, मात्र 24 गेंदों पर 116 रन जड़कर मचा डाली तबाही

भारतीय टीम के उबरते बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों के पसीने छुटा दिए. उन्होंने मेघालय के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए , मात्र 24 गेंदों पर 116 रन जड़ दिए...

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Tilak Varma का कोहराम, मात्र 24 गेंदों पर 116 रन जड़कर मचा डाली तबाही

6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Tilak Varma का कोहराम, मात्र 24 गेंदों पर 116 रन जड़कर मचा डाली तबाही Photograph: (Google Images)

Tilak Varma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों हिस्सा लिया. इस दौरान जिसमें उनका जलवा देखने को मिला. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगाने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी क्लास दिखाई. उन्होंन मेघायल के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में 151 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी के दम हैदराबाद ने इस मुकाबले 179 रनों से जीत लिया. 

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Tilak Varma ने खेली 151 रनों की पारी

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Tilak Varma ने खेली 151 रनों की पारी
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Tilak Varma ने खेली 151 रनों की पारी Photograph: (Google Images)

 तिलक वर्मा (Tilak Varma) आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार इस बात को साबित कर दिया है. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरजा. मेघायल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा ने गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी.

उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 67 गेंदों में 151 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने 24 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 116 रन बटौरे. तिलक वर्मा को इस विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित भी किया गया. 

Tilak Varma

Hyderabad vs Meghalaya: हैदराबाद ने 179 रनों से जीता मैच 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को हैदराबाद और मेघायल (Hyderabad vs Meghalaya) का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की कप्तानी में हैदराबाद की टीम बैटिंग करने के लिए आई. हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 248 ठोक दिए. जिसमें तिलक वर्मा ने 151 रनों का सहयोग दिया जबकि सलामी बल्लेबाज तान्मय अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली.

वहीं इस विशाल का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम प्रेशर में दिखी. पूरी टीम मात्र 69 रनों पर ढेर हो गई. 24 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज अनिकेथ्रेडी के सामने मेघायल के बल्लेबाज बेबस दिखे और उन्होंने 4 विकेट अपने खाते में जोड़. बता दें कि 8 बल्लेबाज अपने स्कोर डबल डिजित में कनवर्ड नहीं कर सके. इस वजह से मेघायल को 179 के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा. 

यह भी पढ़े: हो गया बड़ा खुलासा, इस वजह से पृथ्वी शॉ की नहीं हो रही टीम इंडिया में 3 साल से वापसी

Syed Mushtaq Ali Trophy Tilak Varma