6,6,6,6,6,6.. विजय हज़ारे में भारत के दूसरे धोनी का तूफान, हेलिकॉप्टर शॉट्स से मचाई तबाही, 31 गेंदों में ठोके 144 रन

Published - 18 Jan 2025, 09:20 AM | Updated - 18 Jan 2025, 09:21 AM

Sanju Samson ,  MS Dhoni , Vijay Hazare 2019

MS Dhoni: एमएस धोनी एक बेहतरीन कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उनके संन्यास के बाद भारत के पास इस स्तर का बल्लेबाज नहीं है, जो विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन कर सके। लेकिन हाल ही में एक खिलाड़ी सामने आया, जो माही की तरह कमाल का है। विकेट के पीछे अच्छा होने के साथ-साथ वह बल्ले से भी कमाल करता है। माही जैसा होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली। आइए आपको बताते हैं उनके प्रदर्शन के बारे में....?

विजय हजारे में MS Dhoni जैसे खिलाड़ी ने तूफानी प्रदर्शन से जीता दिल

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को एमएस धोनी (MS Dhoni) की विरासत का उत्तराधिकारी कहा जाता है। लेकिन को इस रेस में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने इस सीमित ओवर के फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाया है। साथ ही उन्होंने कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट के पीछे भी अच्छा खेल दिखाया है। इतना ही नहीं, विजय हजारे में खेली गई उनकी 212 रनों की तूफानी पारी से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

संजू ने ठोके 144 रन

संजू सैमसन ने केरल की ओर से खेलते हुए 2019 में गोवा के खिलाफ 212 रन बनाए। उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए 129 गेंदों पर ये रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। यानी 144 रन सिर्फ 31 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए जोड़े हैं। सैमसन का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वह टीम इंडिया में एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह ले सकते हैं। मालूम हो कि संजू को अब तक भारत के लिए मौके नहीं मिल रहे थे। लेकिन रोहित और विराट के टी20 से संन्यास लेने के बाद उन्हें मौके मिलने लगे, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और लगातार 3 शतक जड़े।

ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16 वनडे में 56 की औसत से कुल 512 रन बनाए हैं। वहीं 37 टी20 मैचों में उन्होंने 27 की औसत से 810 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 4 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अजिंक्य रहाणे पर मेहरबान हुए अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल!, अब बल्ले से फिर मचाएंगे तबाही

Tagged:

MS Dhoni Vijay Hazare Trophy Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.