6,6,6,6,6,6…., 13 चौके 7 छक्के, रजत पाटीदार का कोहराम, रणजी में टी20 की तरह खेलते हुए मात्र इतनी गेंदों पर ठोके 159 रन

Published - 02 Jan 2025, 09:50 AM

6,6,6,6,6,6…. 13 चौके 7 छक्के, Rajat Patidar का कोहराम, रणजी में टी20 की तरह खेलते हुए मात्र इतनी गे...
6,6,6,6,6,6…. 13 चौके 7 छक्के, Rajat Patidar का कोहराम, रणजी में टी20 की तरह खेलते हुए मात्र इतनी गेंदों पर ठोके 159 रन Photograph: (Google Images)

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जबकि युवा खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में चुना गया है. मगर दूसरी ओर रजत पाटीदार का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आक्रमक अवतार में बैटिंग की. फैंस को उनका रूद्र रूप देखने को मिला. इतना ही नहीं उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को तबियत से पिटाई की. इस दौरान पाटीदार के बल्ले से . 13 चौके 7 छक्के की मदद से 159 रनों की विशाल पारी निकली.

Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 159 रन

Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 159 रन
Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 159 रन Photograph: (Google Images)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हरियाणा और मध्य प्रदेश का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में MP की ओर से खेल रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में रजत पाटीदार 15 सन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में कसर पूरी कर ली. पाटीदार ने 102 गेंदों में 159 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके 7 छक्के भी देखने को मिले. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 13वां शतक है.

Rajat Patidar
Rajat Patidar Photograph: (Google Images)

MP vs Har: मैच का लेखा जोखा

हरियाणा और मध्य प्रदेश (Hariyana vs Madhya Pradesh) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो मध्य प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. इस दौरान हिमांशु मंत्री ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 97 रनों की पारी खेली और 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वहीं हरप्रीत सिंह ने 48 रनों का योगदान रहा. जिसकी वह जह से एमपी की टीम 10 विकेटों के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी.

जबाव में पहली पारी में बैटिंग के लिए आई हरियाणा की टीम ने 155 ओवर्स खेलकर 410 रन बनाए. जिसमें लक्ष्य दलाल ने 105, धीरू सिंह ने 94 और हिमांशु राणा ने 90 रनों की शादनरा पारी खेली और पहली पारी में 102 रनों की लीड़ ली. दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने शानदार कबमैबक करते हुए 308 रन बनाए. जिसमें से 159 रन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के बल्ले से आए. दूसरी पारी में हरियाणा 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और यह मैच ड्रॉ पर ही छुट गया.

यह भी पढ़े: 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Rajat Patidar Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.