BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी से साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले तैयारिया शुरु कर दी है. टीम इंडिया इस समय के बदलाव के दौरे से गुजर रही है. कई सीनियर खिलाड़ी कभी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अश्विन ने भी अचानक रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया था. ऐसे में बीसीसीआई उपकप्तान को लेकर कोई लापरवाही नहीं करना चाएगा. उन्होंने अभी से खाका तैयार कर लिया है. बोर्ड एक ऐसे युवा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में उपकप्तान बनाने का मन बना लिया जो भारत के लिए लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के खेलने वाला है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में..
BCCI इस खिलाड़ी को तीनों प्रारूपों में बना सकता है उपकप्तान
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. भारत को इस साल कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं. कप्तान के रूप में खिलाड़ी सेट हैं. टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. जबकि टी20 में संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. मगर उपकप्तान को लेकर किसी खिलाड़ी का नाम फिक्स नहीं है, हालांकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारतीय टीम के लिए डिप्टी कैप्टन की भूमिका निभा रहे हैं. मगर, वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाते हैं उन्हें रेस्ट दे दिया जाता है. जिसके बाद भारत टीम के पास कोई विकल्प नहीं बचता है कि कप्तान से बाहर जाने पर किस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए.
वहीं इस बातों को ध्यान में रखते हुए BCCI ऐसे खिलाड़ी को चुन सकती है जो भारतीय टीम में लंबे समय तक बना रहे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. गिल को भारत का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि, खेल एक्सपर्ट उन्हें भविष्य का कप्तान मान चुके हैं. उनके पास कप्तानी की स्किल है जो उप कप्तान की भूमिका बड़ी सरल अंदाज में निभा सकते हैं.
शुभमन गिल भविष्य में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
शुभमन गिल अभी मात्र 25 साल के हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में बड़ी आसानी से जगह बना ली है. गिल भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं. उन्हें विराट कोहली के रूप में देखा जा रहा है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ रनों का अंबार भी लगा सकता है. गिल में कप्तानी की स्किल है और उनका दिमाग मैदान पर काफी चलता है.
वह लगातार फिल्ड पर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. आईपीएल में कप्तानी कर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. इतना ही उन्हें इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करने का मौका मिला. उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी. अगर, उन्हें भविष्य में तीनों प्रारूपों में उपकप्तान बनाया जाता है तो BCCI का यह फैसला माना जा सकता है और भारत के पास कप्तानी में एक ऑप्शन बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: विराट कोहली दोबारा बनने वाले हैं कप्तान! इस बड़े टूर्नामेंट तक संभालना चाहते हैं कमान