6,6,6,6,6,4,4,4.... एबी डी विलियर्स का कहर, खेली 278 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 23 चौके 6 छक्के
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने धातक बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने 278 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 6 चौके भी देखने को मिले.
6,6,6,6,6,4,4,4.... AB de Villiers का कहर, खेली 278 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 23 चौके 6 छक्के Photograph: ( Google Image )
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब एक बार उनका बल्ला चलता है तो सामने वाली टीम के गेंदबाज उनसे पनाह मांग जाते हैं. ऐसा कुछ पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला. एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने धातक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने 278 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 6 चौके भी देखने को मिले.
AB de Villiers ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 278 रनों की पारी
AB de Villiers ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 278 रनों की पारी Photograph: ( Google Image )
एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) भले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हो. लेकिन उनके द्वारा खेली गई इतिहासिक पारियों को कभी नहीं भुला जा सकता है, उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली. थी. UAE का मैदान था विपक्षी टीम के रूप में पाकिस्तान थी दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेला था रहा था. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स अपनी टीम की ढाल बनकर खड़े हो गए, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 418 गेंदों का सामना किया और 278 रनों की नाबाद पारी खेली उनके बल्ले से 23 चौके और 6 चौके भी देखने को मिले.
एबी डिविलियर्स की टेस्ट की सबसे सर्वश्रेष्ट्र पारी है
साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50 से ज्यादा की शानदार औसत से 8765 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई नाबाद 278 रनों की पारी कुछ खास है. क्योंकि, यह उनके करियर की सबसे बेस्ट और हाईएस्ट स्कोरपारी है.
South Africa vs Pakistan: मैच का लेखा जोखा
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो अफ्रीका ने पहली पारी में 584 रन बनाए और 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी, दूसरी पारी में 205 रन बनाकर डिक्लियर कर दिया. जबाव में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 434 और दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान परर 153 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर ही छूट गया.