6,6,6,6,6,4,4,4… मयंक अग्रवाल में दिखी सहवाग की झलक, रणजी में जड़ा तूफानी 304 रन का तिहरा शतक!

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारत के उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए दो दोहरे शतक जड़े। रणजी में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। अब तिहरा शतक भी उनका सुर्खियों में आ गया है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  mayank agarwal , ranji trophy 2017 , team india

mayank agarwal , ranji trophy 2017 , team india

Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल भारत के उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए दो दोहरे शतक जड़े। साथ ही 1000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए। लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। वह लंबे समय से भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं। लेकिन वह बहुत जल्द वापसी करेंगे। क्योंकि उनके पास जो बल्लेबाजी का हुनर ​​है। वह बहुत कम बल्लेबाजों में देखने को मिलता है। इसका अंदाजा रणजी ट्रॉफी में उनके तिहरे शतक को देखकर लगाया जा सकता है, जब उन्होंने 304 रनों की पारी खेली थी। 

Mayank Agarwal ने मैदान में अपनी छाप छोड़ते हुए 727 मिनट तक बल्लेबाजी की

हरियाणा के खिलाफ Mayank Agarwal शतक से चूके 
हरियाणा के खिलाफ Mayank Agarwal शतक से चूके  Photograph: ( Google Image )

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 2017 के रणजी ट्रॉफी सीजन में महाराष्ट्र के खिलाफ अपने बल्ले के कहर से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने मैदान में अपनी छाप छोड़ते हुए 727 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। महाराष्ट्र के गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मयंक ने इस दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ 304 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनका स्ट्राइक रेट भी 61 का रहा।

मयंक ने 304 रन बनाए

इतना ही नहीं, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ओपनिंग करते हुए रविकुमार समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 259 रनों की बड़ी साझेदारी भी की। रवि कुमार ने शतक ठोकते हुए 129 रन भी बनाए। उनके अलावा करुण नायर ने भी शतक ठोकते हुए 116 रन बनाए। लेकिन सबसे खास आकर्षण मयंक का तिहरा शतक रहा, जिसकी बदौलत कर्नाटक ने 628 रन बनाए। महाराष्ट्र दोनों पारियों में इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। नतीजतन उसे 136 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

घरेलू क्रिकेट में मयंक का प्रदर्शन कमाल का 

304 रनों की शानदार पारी के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। सिर्फ यही पारी नहीं मयंक के नाम घरेलू क्रिकेट में कई ऐसी पारियां हैं, जो बताती हैं कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा उनके घरेलू क्रिकेट करियर को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने 109 मैच खेले हैं, जिसकी 187 पारियों में उन्होंने 45 की शानदार औसत से 7933 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 43 अर्धशतक भी देखने को मिले।

ये भी पढ़िए: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस खूंखार खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, चौथे टी20 में शामिल करने का गंभीर ने किया ऐलान

team india Ranji trophy MAYANK AGARWAL