6,6,6,6,4,4,4,4…, यशस्वी जायसवाल ने धारण किया विकराल रूप, थर-थर कांपी धरती, मात्र इतनी गेंदों में ठोके 265 रन

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी पारी खेलते हुए 265 रन ठोक दिए। उनकी आक्रामकता को देखने के बाद विरोधी टीम के गेंदबाज बचने का ठिकाना ढूंढते दिखाई दिए।

author-image
CA Hindi Author
New Update
yashasvi jaiswal Test Batting

Yashasvi Jaiswal: टेस्ट क्रिकेट में युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खुद का स्थान फिक्स कर लिया है। इस युवा खिलाड़ी ने स्वदेशी धरती के साथ-साथ विदेशों में बेहतरीन पारियां खेलकर खुद को साबित किया है, जिसके बाद टेस्ट में यशस्वी का ओपनिंग का स्थान पक्का हो चुका है। इसी बीच यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विकराल रूप धारण कर विरोधी गेंदबाजों को जमकर कूटा। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 265 रन ठोक दिए। उनकी यह पारी उस समय आई जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। यशस्वी की इस पारी के दम पर न सिर्फ उनकी टीम को जीत मिली बल्कि खिताब भी उनके इस दोहरे शतक की बदौलत ही आया था।

यशस्वी ने ठोके 265 रन

yashasvi jaiswal

यशस्वी जायसवाल शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज में खेलना पसंद करते हैं। सामने गेंदबाज चाहे किसी भी श्रेणी का होगा वह उनके सामने बड़े शॉट्स खेलने से बिल्कुल नहीं हिचकते हैं और यही बात उनको अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है। वह इस शैली से भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया में आने से पहले भी वह मुंबई के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। इसी में से एक खास पारी उनकी वेस्ट जोन के लिए आई थी। साल 2022 में दिलीप ट्रॉफी का फाइनल वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया था।

इस मैच में वेस्ट जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 270 रन पर ढेर हो जाती है। यशस्वी पहली पारी में सिर्फ 1 रन का योगदान दे पाते हैं, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी ने अपना यश फैलाते हुए साउथ जोन के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। वेस्ट जोन की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने महज 323 गेंदों पर 265 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें तीस चौके और चार छक्के शामिल थे। यशस्वी ने साउथ जोन के गेंदबाजों को 82.04 के स्ट्राइक रेट से कूटा था, जिसके दम पर उनकी टीम दूसरी पारी में 585/4d का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।

वेस्ट जोन ने जीता था खिताब

इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन पहली पारी में सिर्फ 270 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ जोन ने बाबा इंद्रजीत (118) के दमदार शतक की बदौलत 327 रन बनाए। यहां से लग रहा था कि साउथ जोन खिताब पर आसानी से शिकंजा कस लेगी, लेकिन दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने शानदार वापसी की और 585 रन स्कोर बोर्ड पर ठोक दिए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल () (Yashasvi Jaiswal) के 265 रन के अलावा सरफराज खान (127) ने शतक बनाया था, जबकि श्रेयस अय्यर (71) ने भी धांसू पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दूसरी पारी में वेस्ट जोन इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सका। 

खिताब जीतने के लिए साउथ जोन को 529 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 234 रन पर सिमट गई और खिताबी मुकाबला 294 रन के बड़े अंतर से गंवा बैठी। यशस्वी जायसवाल को उनकी दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जबकि जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया था।

भारत के लिए खेली उपयोगी पारियां

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक कुल 19 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 52.88 की दमदार औसत के साथ 1798 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं। वह अब तक दो दोहरे शतक ठोक चुके हैं। टेस्ट के अलावा यशस्वी भारत के लिए 23 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 723 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- KKR ने अपने नए कप्तान का नाम का कर लिया फैसला! वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस बूढ़े खिलाड़ी को सौंप रही कमान

ये भी पढ़ें- इन 3 वजहों से फिर IPL 2025 में विराट कोहली को RCB कप्तान बनाने को है तैयार, नहीं तो किसी भी हाल में नहीं देती ये जिम्मेदारी

yashasvi jaiswal Duleep Trophy 2022