Sachin Tendulkar: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व भर में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 664 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 34357 रन निकले है. उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं अब उनके लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) उन्हीं के नक्से कदम पर बढ़ते दिख रहे हैं. अर्जुन रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से खेलते हैं. उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया और राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते हुए 120 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली है.
रणजी में Sachin Tendulkar के बेटे ने गेंदबाजों के उड़ाए होश
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आते ही बड़े से बड़े गेंदबाजों के होथ उड़ जाते थे. क्योंकि जब किसी भी बॉलर के सामने विश्व का सबसे महान बल्लेबाज खड़ा हो तो गेंदबाजों के हाथ-पांव फूलना लाजमी है. इसलिए उन्हें मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 22 गज की पट्टी पर अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए बड़े से बड़े गेंदबाजों को ब्लास्ट किया.
वहीं ऐसे में उनके कुछ गुण बेटे में आना स्वाभाविक है. सचिन तेंदुलकर कई बार अपने बेटे को ट्रेनिंग देते देखे गए हैं. आईपीएल डेब्यू के दौरान अर्जुन की मैदान काफी हेल्प की थी. ऐसे में बल्लेबाजी में जूनियर सचिन का जौहर दिखाना तो बनता है. बता दें कि साल 2022 में जब रणजी में जब गोवा का सामना राजस्थान से हुआ था तो इस मैच में सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का बल्ला जमकर गरजा था. जिसके बाद उन्हें कुछ लोगों ने ऑल राउंडर भी कहना शुरु कर दिया था.
Arjun Tendulkar ने राजस्थान के खिलाफ ठोका शतक
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बॉलिंग पर कड़ी मेहनत की है, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ तौर से देखा जा सकता है. उन्होंने हाल ही में 13 नवंबर को खेले गए मैच में अरूणाचल के खिलाफ 25 रन कर 5 विकेट लिए थे.
लेकिन, अर्जुन गेंद ही नहीं बल्ले से भी कमाल करने का दमखम रखते हैं. वह अपनी बैटिंग को लेकर पहली बार जब सुर्खियों में आए जब अर्जुन ने रणजी में राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में 120 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले थे. यह उनके करियर का पहला शतक भी था.