6,6,6,6,4,4,4... पृथ्वी शॉ ने वनडे में छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, खेल डाली 244 रनों की ऐतिहासिक पारी

Published - 06 Jul 2025, 12:02 PM | Updated - 06 Jul 2025, 12:12 PM

Prithvi Shaw ,  one day cup , team india

Prithvi Shaw: भारतीय स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के सितारे इस समय गर्दिश में हैं। लेकिन वह भारत के उन बल्लेबाजों में से हैं, जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनकी प्रतिभा का अंदाजा भारतीय टीम में उनके पहले मैच को देखकर ही लग गया था।

पृथ्वी की बल्लेबाजी का अंदाजा उनकी एक और पारी से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 244 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

Prithvi Shaw ने खेली 244 रनों की पारी

Prithvi Shaw , one day cup , team india

बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की यह पारी अभी की नहीं बल्कि काउंटी वनडे चैंपियनशिप 2023 सीजन की है। तब नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने समरसेट के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए पृथ्वी ने 244 रनों की पारी खेली।

इस पारी की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गेंदों को किस तरह से खेला। दरअसल, मुंबई के इस बल्लेबाज ने यह पारी महज 153 गेंदों पर 159 की स्ट्राइक रेट से खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

महज 39 गेंदों पर 178 रनों की पारी खेली

आंकड़े बताते हैं कि किसी भी मैच में इतने चौके और छक्के लगाना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। लेकिन शॉ (Prithvi Shaw) ने एक ही मैच में 39 बार गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाया है, जिससे पता चलता है कि वह कितने बड़े पावर हिटर खिलाड़ी हैं। अगर हम सिर्फ गेंदों के लिहाज से रन देखें तो उन्होंने 39 गेंदों पर 178 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। ये आंकड़े अपने आप में बताते हैं कि शॉ ने कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की होगी।

अगर नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट मैच की बात करें तो शॉ की बदौलत इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए। जवाब में समरसेट की टीम 328 रन ही बना सकी। नतीजतन, उन्हें 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

शॉ का इंटरनेशनल करियर

इसी मैच में पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 339 रन बनाए हैं और 6 वनडे मैचों में उनके नाम 189 रन हैं। टी20 में उनका योगदान कुछ खास नहीं है। चोट के कारण वे लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे और ठीक होने के बाद भी वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए।

इसकी वजह बढ़ती प्रतिस्पर्धा थी। इतना ही नहीं, खराब प्रदर्शन के कारण पृथ्वी भारतीय टीम से भी दूर चले गए। इसके अलावा गलत कारणों से भी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पृथ्वी पर कई बार अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। यानी उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें सजा सुनाई।

शॉ की वापसी संभव

हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली और होनहार खिलाड़ी हैं, इसलिए अगर यह कहा जाए कि वे कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं करेंगे, तो ऐसा संभव नहीं है। भारतीय टीम में उनकी वापसी संभव है।

बस उन्हें खुद पर काम करना होगा। उन्हें कुछ असाधारण प्रदर्शन करना होगा, जिससे भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हें लेने के लिए मजबूर हो जाएं।

Tagged:

team india Prithvi Shaw cricket news one day cup
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर