6,6,6,6...., करूण नायर में आई सूर्या की आत्मा, 200 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोके 88 रन

करुण नायर (Karun Nair) विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में 752 की दमदार औसत से 752 रन ठोक चुके हैं। जबकि हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी की।

author-image
CA Hindi Author
New Update
karun nair VHT

Karun Nair: करुण नायर इस समय घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। खास बात यह है कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 752 की औसत के साथ 752 रन बना चुके हैं। वह इस दौरान 5 शतक और एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। करुण (Karun Nair) का कहर विजय हजारे ट्रॉफी में थमने का नाम नहीं ले रहा है। 16 जनवरी को महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में करुण नायर ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों को 200 के स्ट्राइक रेट से कूटा। शुरुआत में संभल कर खेलने वाले करुण ने आंखें जमने के बाद गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था।

करुण ने खेली धुआंधार पारी

karun nair Batting

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह हर मुकाबले में विदर्भ की ओर से कप्तानी पारियां खेल रहे हैं। महाराष्ट्र के विरुद्ध खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भी करुण (Karun Nair) के नायर से कप्तानी पारी देखने को मिली। धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर इस मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जहां पर उन्होंने 44 गेंदों पर 88 रन की दमदार पारी खेली। करुण की इस पारी में कुल 9  चौके और 5 सिक्स शामिल रहे। महाराष्ट्र के गेंदबाजों को करुण नायर ने 200 के स्ट्राइक रेट से धोया था, जिसके नतीजा रहा कि पहले बल्लेबाजी करते विदर्भ ने 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।

विदर्भ की फाइनल में एंट्री

महाराष्ट्र के सामने 380 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विदर्भ के दर्शन नलकांडे और नचिकेत भूते ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि पार्थ रेखाडे ने एक विकेट हासिल किया। इन गेंदबाजों के सामने महाराष्ट्र की टीम 381 रन के जवाब में सिर्फ 311 रन ही बना सकी और 69 रन से मुकाबला गंवा दिया। जबकि इस शानदार जीत के साथ विदर्भ ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब उनका खिताबी मुकाबला कर्नाटक से होगा। करुण (Karun Nair) के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद विदर्भ खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उसके लिए करुण का प्रदर्शन फाइनल में जबरदस्त होना चाहिए।

टीम इंडिया में वापसी की जगी उम्मीद

करुण नायर (Karun Nair) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अंतिम मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन खराब फॉर्म के चलते इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तब से करुण वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण (Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं। अगर वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम आया सामने, केएल राहुल नहीं बल्कि ये भारतीय संभालेगा कमान!

ये भी पढ़ें- जनवरी में न्यूजीलैंड से 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, विराट-बुमराह को भी आराम

Suryakumar Yadav Vijay Hazare Trophy karun nair