6,6,64,4,4,4,4..... 10वें नंबर पर आकर तनुश कोटियान ने मचाया कोहराम, 123 रन का तूफानी शतक ठोक गेंदबाजों की हिलाई दुनिया

तनुश कोटियान (Tanush Kotian) ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तनुश कोटियान बल्ले से आग उगलते हुए नजर आए हैं। गेंदबाजों की धुनाई...

author-image
CAH Cricket
New Update
Tanush Kotian

Tanush Kotian: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन के संन्यास लेने के बाद युवा ऑलराउंडर तनुश कोटियान (Tanush Kotian) को भारतीय दल में शामिल किया गया है। तनुश कोटियान को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनको टीम इंडिया से मेडन कॉल आया है। तनुष कोटियन (Tanush Kotian) ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तनुश कोटियान बल्ले से आग उगलते हुए नजर आए हैं। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने 123 रन का तूफानी पारी खेल डाली…

यह भी पढ़िए- IND vs AFG: चक्रवर्ती-संजू-रिंकू-पराग का डेब्यू, ईशान-अय्यर को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में खेलने को तैयार ये 16 भारतीय खिलाड़ी

तनुष कोटियन का शानदार शतक

Tanush Kotian

भारतीय युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियन (Tanush Kotian) ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ केलते हुए शानदार पारी खेल और सभी गेंदबाजों को लाचार कर दिया। 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तनुश कोटियान ने शतक जड़ते हुए 123 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया। आखिरी विकेट के लिए उन्होंने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी कर डाली।

कोटियन ने की गेंदबाजों की धुनाई

Tanush Kotian

जिस वक्त तनुष कोटियन (Tanush Kotian) मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर 337 रन था। उनके शतकीय पारी के दम पर टीम ने 569 रन बनाए। इसी के साथ बड़ौदा का कोई भी गेंदबाज उनको आउट नहीं कर पाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। बड़ौदा का कोई भी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करते हुए लय में नजर नहीं आया। बल्ले के साथ साथ उन्होंने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया और मैच में 4 विकेट भी हासिल किए। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिल मौका

तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को उनके इस घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुलावा आया है। अगर उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वो गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं तो वहीं बल्ले से भी उन्होंने 41 की औसत से रन बनाए हैं।

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस वजह से अगरकर और गंभीर ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल ना करने का लिया फैसला

tanush kotian Ranji trophy 2024 ind vs aus team india