6,6,6,4,4,4,4...', सहवाग जैसा ही निकला उनका बेटा, खेली 297 रन की ऐतिहासिक पारी, पिता की छाती की चौड़ी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ( Virender Sehwag) भी उनके नक्शे कदम पर चलते दिखाई दे रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 297 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।

author-image
CA Hindi Author
New Update
aaryavir sehwag 297 runs

Virender Sehwag: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए विस्फोटक अंदाज में कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उनकी जमकर धुनाई की है। वहीं, अब उनके बेटे भी उनके नक्शे कदम पर चलते दिखाई दे रहे हैं।

 जिस तरह से उनके पिता वीरेंद्र सहवाग गेंदबाजों की कुटाई किया करते थे, ठीक उसी तरह उनके बेटे आर्यवीर सहवाग (Sehwag) भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हैं। आर्यवीर ने यूथ प्रथम श्रेणी मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रन की ऐतिहासिक पारी खेल, वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी मौजदूगी का डंका बचा दिया है। क्रिकेट दिग्गज युवा सलामी बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को भारत का वीरेंद्र सहवाग भी कहने लगे हैं।

सहवाग ने काटा बवालaaryavir sehwag

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में युवा प्रथम श्रेणी मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ महज 309 गेंदों पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 297 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। आर्यवीर सहवाग (Sehwag) की इस धांसू पारी में 51 चौके और 3 सिक्स मारे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 96.12 का रहा था। हालांकि, वह महज 3 रन से अपना तिहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन हर तरफ उनकी 297 रन की पारी की खूब तारीफें हो रही हैं।

बता दें कि, छोटे सहवाग ने यह बेहतरीन पारी 20-23 नवंबर 2024 को खेली थी, जिसके दम पर दिल्ली ने मेघालय के 260 रन के जवाब में 623 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जबकि दूसरी पारी में मेघालय सिर्फ 172 रन पर ढेर हो गया और दिल्ली ने यह मुकाबला पारी और 191 रन से जीत लिया।

17 साल के हैं आर्यवीर

वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सिंह महज 17 साल के हैं और अभी से उन्होंने दिखा दिया कि वह आने वाले समय में अपने पिता से बड़े बल्लेबाज बनने की राह में निकल चुके हैं। आर्यवीर भी अपने पिता की तरह की पारी की शुरुआत करते हैं और उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजों की कुटाई भी। यही कारण है कि उन्हें अगले सहवाग (Sehwag) के तौर पर टीम इंडिया में देखा जा रहा है। अगर आर्यवीर इसी तरह घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन आगे भी जारी रखते हैं तो यकीनन आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

पिता ने की थी बेटे की तारीफ

आर्यवीर सहवाग (Sehwag) के द्वारा 297 की मैराथन पारी खेलने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर एक ट्विट का साझा कर आर्यवीर की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि आर्यवीर तुमनें अच्छा खेला, लेकिन सिर्फ 23 रन से फेरारी से चूक गए। आगे भी इसी तरह की बल्लेबाजी करते रहो और आने वाले समय में शतक, दोहरे शतक और तीसरे शतक ठोकते रहे। वहीं, वीरेंद्र सहवाग (Sehwag) ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक आर्यवीर के लिए कहा था कि वह आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है क्योंकि आईपीएल में कई युवाओं को लाभ पहुंचाया है। अगर वह घरेलू प्रतियोगिताओं के साथ आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो  उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें- ढाका की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, वहां खेलेंगे बांग्लादेश से 3 टी20 मैच, मयंक यादव-ईशान किशन भी शामिल

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... टीम इंडिया में फ्लॉप रहे केएस भरत ने विजय हजारे में दिया आलोचकों को जवाब, ठोके 308 रन, जड़े 38 चौके 6 छक्के

virendra sehwag Virendra Sehwag Latest News Aaryavir Sehwag