Temba Bavuma: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने नए साल 2025 की शुरुआत शानदार, अविस्मरणीय और अद्भुत तरीके से की है। छोटे कद के बल्लेबाज टेम्बा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट सीरीज के पहले दिन (3 जनवरी) और नए साल के पहले मैच में शतक जड़ा। यह टेम्बा का पाकिस्तान के खिलाफ कुल मिलाकर चौथा टेस्ट शतक है और नए साल का पहला शतक था। टेम्बा के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस और टीम के साथियों ने कप्तान की जमकर तारीफ की।
Temba Bavuma बने पाकिस्तान के लिए सिरदर्द
बता दें कि पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच केपटाउन में चल रहा है। इस मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पाकिस्तान की जमकर धुनाई की। उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाजी की पोल खोलते हुए 106 रनों की पारी खेली। पारी के 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर टेम्बा ने अपना शतक पूरा किया।
106 रन बनाकर काटा भौकाल
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 59.88 की औसत से 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 167 गेंदों में यह शतक पूरा किया। लेकिन शतक के बाद टेम्बा ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। उनके पास पहले दिन नाबाद लौटने का मौका था। लेकिन टेम्बा 6 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को सलमान आगा ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। टेम्बा 106 रन बनाकर आउट हुए। टेम्बा के अलावा रेयान रिकेल्टन ने भी तूफानी दोहरा शतक लगाया।
चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और रेयान ने चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की। ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया। लेकिन फिर टेम्बा और रयान दोनों ने एकजुट होकर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में रखा। दोनों की शानदार पारियों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 615 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 'मिस्टर फिक्स इट' के नाम का हुआ खुलासा, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी निकला रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन