भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) पिछले कुछ समय से अपने तूफ़ानी प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां पिछले साल तक उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म माना जा रहा था, वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम में वापसी का दावा पेश कर दिया है। इस बीच करुण नायर (Karun Nair) के तूफानी तिहरे शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी।
करुण नायर के बल्ले ने मचाई तबाही
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/xLI7aH58Yr2Jb29dpxFG.jpg)
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में किया। कप्तान विराट कोहली ने 2016 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पदार्पण करने का मौका दिया था। हालांकि, डेब्यू मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। अगले मैच में भी वह अपना जलवा नहीं बिखेर सके। इसके बाद 16 दिसंबर से वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया।
गेंदबाजों की लगाई थी क्लास
टॉस जीतकर एलिस्टर कूक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 477 रनों पर सिमट गई। इस दौरान जो रूट ने 88 रन और मोईन अली ने 145 रन बनाए। जवाब मे भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन जर विशाल स्कोर हासिल किया।
करुण नायर, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और करुण नायर की धुआंधार पारी के दम पर टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने क्रमश: 71 रन, 67 रन और 51 रन बनाए, वहीं केएल राहुल 199 रन बनाकर आउट हुए। जबकि करुण नायर तिहरा शतक जड़कर नाबाद रहे।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/z1Sh4p0ssXhhd9IToGBl.png)
बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
करुण नायर ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 303 रन की पारी खेली, जिसमें 32 चौके और चार छक्के शामिल है। उनकी इस तिहरे शतक की बदौलत ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही, जिसके जवाब में इंग्लैंड 207 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे एक पारी 75 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारत के मैच जीत जाने के बाद करुण नायर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
हालांकि, इस पारी के कुछ मैच बाद ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद से ही वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में पांच शतक जड़ उन्होंने अपना करियर डूबने से बचा लिया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा की हुई गजब बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 2 फाड़ हो गई टीम इंडिया!
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 2025 भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत को दिखाया बाहर का रास्ता