हाल में खत्म हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में Virat Kohli की अगुआई में भारतीय टीम को हार मिली थी। सिर्फ इतना ही नहीं टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। Virat Kohli के नेतृत्व में टीम पहले ही दो आईसीसी फाइनल हार चुकी है। कई लोगों का मानना है कि कोहली की जगह किसी और को कप्तान बना देना चाहिए।
ऐसे में अगर कोहली आने वाले महीनों में अपनी कप्तानी खो देते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। वैसे सभी की सबसे पहली पसंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है। लेकिन फिर भी आज हम भारतीय क्रिकेट के कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी कप्तानी में भविष्य में कोहली खेल सकते हैं।
ये छह खिलाड़ी बन सकते हैं Virat Kohli के कप्तान
6. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
भारतीय टीम की तरह ही आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी Virat Kohli की कप्तानी में ही लगातार प्रदर्शन कर रही है। यह अलग बात है कि उनकी कप्तानी में आरसीबी ने भी एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है। ऐसे में अगर टीम प्रबंधन विराट कोहली से कप्तानी लेता भी है तो वो किसी ऐसे खिलाड़ी को ही यह जिम्मेदारी सौंपेंगे जो युवा होने के साथ ही प्रतिभाशाली भी हो। इस तरह से उनकी नजर सबसे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पर ही जाएगी। जिन्होंने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही नहीं उन्होंने तो शानदार शतक भी लगाया है।
5. शुभमन गिल (Shubhman Gill)
आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ ही भारतीय टीम के लिए भी टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भी भविष्य में भारतीय टीम के कप्तानी के दावेदार बन सकते हैं। वो हर दृष्टिकोण से भविष्य में नेतृत्व के विकल्प हैं। अगर भविष्य में कप्तान का चयन किया जाएगा तो उनके नाम पर भी विचार जरूर किया जाएगा। गिल प्रतिभाशाली होने के साथ ही शांत स्वभाव के बुद्धिमान खिलाड़ी हैं। इसिये वो भी Virat Kohli के कप्तान बन सकते हैं।
4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
अगर गिल के नाम की चर्चा हो रही हैं तो प्रबंधन निश्चित रूप से श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। अय्यर ने एक कप्तान के तौर पर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक का सफर तय करवाया था। उनके पास आईपीएल में दबाव को झेलने का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में वो भी भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनने के अच्छे उम्मीदवार हैं।
3. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान बनने के लिए एक दमदार उम्मीदवार हैं। वह इस समय एकमात्र युवा खिलाड़ी हैं, जो तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा वह विकेटकीपर भी हैं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले से ही विकेटकीपर कप्तानों के फैसले को सही ठहरा चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर के ना होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को ही अपना कप्तान बनाया था। ऐसे में पंत Virat Kohli के लंबे समय तक उत्तराधिकारी बनने की सूची में सबसे आगे होंगे।
2. के एल राहुल (KL Rahul)
वैसे तो सभी चाहते हैं कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाए। लेकिन, टीम में एक उम्दा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो पारी की शुरुआत करने के साथ ही मध्यक्रम को भी बखूबी से सम्भाल सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की भी कप्तानी करता है। जी हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की। उनके पास 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में वो भी टीम इंडिया की कमान बखूबी सम्भाल कर Virat Kohli की अगुआई कर सकते हैं।
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
समय के साथ टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की चर्चा काफी तेज होती जा रही है। अगर विराट इस साल के अंत में टी20 विश्वकप नहीं जीत पाते हैं तो यह तो तय है कि उनसे कम से कम छोटे प्रारूपों से तो कप्तानी ले ही ली जाएगी। ऐसे में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। बहुत जल्दी ही वर्तमान कप्तान Virat Kohli भविष्य में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।