Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल भारत के उन बल्लेबाजों में से हैं, जिन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इस बार आईपीएल में भी किसी टीम ने उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन बेशक किसी ने उन पर दांव नहीं खेला। इसके बावजूद इस खिलाड़ी की चमक कम नहीं हुई है। वह लगातार अपने बल्ले से रन बना रहे हैं और ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए और गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखते हुए 497 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं...?
Mayank Agarwal ने अपनी जबरदस्त फॉर्म से सबको चौंका दिया
दरअसल, देश में इस समय वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है, जिसमें कई खिलाड़ी बल्ले से तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें कर्नाटक की कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन भी शामिल है। वह इस समय बल्ले से काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें वो बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं।
6 मैचों में बनाए 497 रन
बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 497 रन देखने को मिले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115 और औसत 124 का रहा। वहीं उनके बल्ले से 57 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 139 रन रहा, जो पंजाब के खिलाफ देखने को मिला था। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। आंकड़े बताते हैं कि वो अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा। ऐसे में अगर वो इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो पूरी संभावना है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। जून में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन भारत के लिए हो सकता है। बता दें कि मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: विराट-राहुल और रोहित फेल तो, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की जलाई लंका, दोहरा शतक जड़कर मचाया बवाल