वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
54 year old brian lara has joined the west indies team against india as mentor

West Indies cricket team: किसी जमाने में क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों बेहद निराशाजनक दौर से गुजर रही है. हम ये भी कह सकते हैं कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का ग्राफ बहुत ही नीचे चला गया है. टी 20 विश्व कप 2022 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज अब भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से भी बाहर हो चुकी है.

ऐसा पहली बार होने वाला है जब दो बार वनडे फॉर्मेट का विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम विश्व कप (World Cup 2023) का हिस्सा नहीं होगी. टीम को इस खराब हालात से बाहर निकालने के लिए अब दिग्गज खिलाड़ी ने विंडीज का दामन थामा है और भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज से पहले टीम में शामिल हो गए हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से जुड़े पूर्व कप्तान

Brian Lara

भारत के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) के साथ बतौर सलाहकार जुड़े हैं. टीम के पूर्व कप्तान रह चुके लारा क्रिकेट के अपने अपार अनुभव को टीम के खिलाड़ियों को साथ बांटेंगे और भारत के खिलाफ टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

कोचिंग का अनुभव अच्छा नहीं

Brian Lara

54 साल के हो चुके ब्रायन लारा (Brian Lara) की गिनती विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में होती है. लेकिन बतौर कोच वे बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. हाल में संपन्न IPL 2023 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के कोच थे लेकिन तमाम बड़े और क्षमतावान खिलाड़ियों के बावजूद वे टीम से अच्छा प्रदर्शन नहीं करा पाए और एसआरएच प्वाइंट टेबल पर निचले स्थान की टीम रही है. इसलिए देखना होगा कि भारत जैसे मजबूत विपक्ष के खिलाफ  वेस्टइंडीज के लिए वे कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं.

ब्रायन लारा का करियर

Brian Lara

2 मई 1969 को त्रिनिदाद में जन्मे लारा (Brian Lara) ने 1990 से 2007 तक वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले है. 34 शतक और 48 अर्धशतकों सहित टेस्ट में उनके नाम 11, 953 रन दर्ज हैं. टेस्ट में एक पारी में 400 रन बनाने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वहीं वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 10,405 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया है ये खिलाड़ी, भारत आते ही छीन ली जाएगी टीम इंडिया की जर्सी

Brian Lara west indies cricket team WI vs IND