सूर्या-ईशान जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह खा जाएंगे यह 5 युवा धुरंधर, एशिया कप के लिए ठोकी दावेदारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 में कहर बरपा रहे हैं यह 5 युवा बल्लेबाज, एशिया कप में एंट्री का ठोका दावा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड जाना है जहां फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है जो वनडे विश्व कप के पहले होने वाला बेहद ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं. एक प्रकार से इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है, एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी एशिया कप के लिए शायद उपलब्ध न हों और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में बीसीसीआई एशिया कप के लिए IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है इन पांच युवाओं में से किन्हीं दो को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकती है.

यशस्वी जायसवाल

publive-image

21 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें 47.56 की औसत और 3 अर्धशतक तथा 1 शतक जड़ते हुए कुल 428 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 124 रहा है. यशस्वी एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत के बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

तिलक वर्मा

publive-image

20 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) IPL 2022 से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से मध्यक्रम मेंं बल्लेबाजी करने आने वाले तिलक ने कई मौकों पर अकेले दम अपनी टीम की नैया पारी लगाई है. तिलक आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ साथ टीम के गंभीरता के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल से निकालने में माहिर हैं. भारतीय टीम को मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज की जरुरत है और तिलक वर्मा ये कमी पूरी कर सकते हैं. तिलक वर्मा ने IPL 2023 के 9 मैचों  में 45.67 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बानए हैं.

जीतेश शर्मा

publive-image

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और अगर किसी बल्लेबाज को IPL में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में मौका दिया जाता है तो वो जीतेश शर्मा ही होंगे. तूफानी बल्लेबाज शर्मा ने पंजाब के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाले जीतेश शर्मा ने IPL 2023 के 10 मैचों में 165.97 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए है.

आयुष बदोनी

publive-image

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने IPL 2022 में ही अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित किया था. वे अपना शानदार प्रदर्शन IPL 2023 में भी बरकरार रखे हुए हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच लखनऊ के बड़े बड़े बल्लेबाज जहां अपना विकेट गंवाते नजर आए वहीं बदोनी ने 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेल अपनी क्लास दिखाई. टीम इंडिया की मध्यक्रम की कमजोरी को आयुष बदोनी दूर कर सकते हैं. आयुष बदोनी ने सीजन के 10 मैचों में 191 रन बनाए हैं.

रिंकु सिंह

publive-image

कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टायटंस के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के सबसे तगड़े विकल्प हैं. रिंकु की टीम कोलकाता तो सीजन में अबतक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन रिंकु सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकु सिंह ने सीजन में 9 मैचों में 54 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ की खराब पिच को देख BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर होगी रनों की बारिश

ayush badoni yashasvi jaiswal asia cup 2023 Tilak Varma Rinku Singh jitesh sharma IPL 2023