5 बल्लेबाज जिन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में लगाए है सबसे ज्यादा चौके

Published - 27 Jun 2021, 05:37 PM

ब्रैड हॉग ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम, विराट को नहीं बल्कि इन 4 भारतीयों को किया शामिल

वैसे तो कुछ समय पहले तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जा रहा था। जो आधे से से ज्यादा समय तक बारिश की भेंट चढ़ा रहा। वैसे पांचवें दिन तो भारतीय टीम हावी रही, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर गया।

भले ही यह मैच ड्रा हो जाए, लेकिन उससे पहले यह अपने तरह का पहला टूर्नामेंट इतिहास में दर्ज हो चुका है। आपको बता दें कि इस Test Championship को अपने मुकाम तक पहुंचने में पूरे दो साल का समय लग गया। टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड भी बने हैं। ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।

5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं WTC में सबसे ज्यादा चौके

1. मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne)

Marnus Labuschagne (World Test Championship)

आईसीसी World Test Championship में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने हैं। मार्नस लाबुशाने ने सिर्फ 13 मैचों की 23 पारियों में 186 चौके लगाए हैं। वो इस सूची में टॉप पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 5 शतकों के साथ ही 9 अर्धशतक भी निकले हैं। आपको बता दें कि इस दौरान मार्नस ने 72.82 की औसत के साथ 1675 रन भी बनाए हैं।

2. जो रूट (Joe Root)

joe

इंग्लैंड के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस Test Championship में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने अपने 20 मैचों की 37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 168 चौके लगाए हैं। जिसके साथ वो इस क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। जो रूट ने इस दौरान 47.42 की औसत के साथ 1660 रन बनाए हैं। वैसे आपको बता दें कि रूट के बल्ले से टूर्नामेंट में 8 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं।

3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

smith

आईसीसी World Test Championship में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ ने 13 मैचों की 22 पारियों में कुल 151 चौके लगाए हैं। इन पारियों में उन्होंने टीम के लिए और अपने खाते में भी 1341 रन जोड़े थे। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया अब इस टूर्नामेंट से बाहर है, लेकिन इस टीम ने अपनी धाक जमा कर रखी हुई है। टूर्नामेंट में स्मिथ के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 63.85 का औसत भी निकला है।

4. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

ben

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस Test Championship में 17 मैच खेलते हुए 32 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 46 की औसत के साथ 1334 रन निकले हैं, इन रनों के लिए उन्होंने 142 चौकों और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 31 छक्कों का सहारा लिया है। यही नहीं इस आलराउंडर खिलाड़ी ने इन दो सालों में 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।

5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit sharma-ind vs nz

ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पांचवे नंबर पर हैं। शर्मा जी ने इन दो सालों में लिस्ट के अन्य बल्लेबाजों से बहुत कम 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों की 19 पारियों में अभी तक 131 चौके लगाए हैं। वैसे बता दें कि रोहित यही नहीं अभी तक 4 शतकों और 2 अर्धशतकों की मदद से 1079 रन भी बना चुके हैं, वो भी 63.47 की औसत और 27 छक्कों के साथ।

Tagged:

बेन स्टोक्स स्टीव स्मिथ रोहित शर्मा जो रूट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.