ICC WORLD11vWI: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, विस्फोटक गेल भी हैं शामिल

Published - 23 Jun 2018, 11:27 AM

खिलाड़ी

आज लंदन के लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड 11 और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है जिसमे वेस्टइंडीज के कुछ स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है. इसमें देखने दिलचस्प होगा की आज रात 10.30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम धमाल मचाती है. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का इस मैदान में दबदबा देखने को मिलता रहा है और वह 2016 में वर्ल्ड टी-20 के चैम्पियन रहे थे.

ऐसे में अब आज वर्ल्ड 11 और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले में देखना होगा की कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है. इस मैच में दिलचस्प यह भी है कि, कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की कप्तानी में खेलेंगे.

क्रिस गेल

5 WI players to watch out for in lords match

वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल भी इस टी-20 मैच का हिस्सा हैं. गेल वो पहले खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी निगाहें होंगी. दरअसल हाल ही में आईपीएल खत्म हुआ है और उसमे गेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए मैदान में धमाल मचा दिया था. ऐसे में अब इस मुकाबले में भी देखना होगा की उनका बल्ला क्या कमाल दिखाता है.

बहरहाल अगर उनके आईपीएल के प्रदर्शन को देखें तो वह फॉर्म में एक बार फिर वापस आ गए हैं. ऐसे में इस टी-20 मुक़ाबले में देखना होगा की क्या गेल वर्ल्ड 11 के राशिद खान का सामना करने में कमियाब होंगे या शिकार बन जायेंगे.

कार्लोस ब्रैथवेट

5 WI players to watch out for in lords match

वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाल रहे खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट आईपीएल सीजन-11 में हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आए थे. कार्लोस ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने हैदराबाद की तरफ से 4 मुकाबले खेले थे और उनके नाम 75 रन रहे. इसके साथ ही कार्लोस ने इन मैचों में 5 विकेट भी झटके. वर्ल्ड 11 और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में कार्लोस टीम की कमान संभालते नजर आयेंगे और देखना होगा की क्या वह इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हैं या नहीं.

इधर कार्लोस कप्तानी संभाल रहे हैं तो वहीं वर्ल्ड 11 की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में है.

सैमुअल बद्री

5 WI players to watch out for in lords match

वेस्टइंडीज टीम के 37 वर्षित स्टार गेंदबाज सैमुअल बद्री भी आज सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले हैं. याद हो की अप्रैल महीने में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. लेकिन एक मैच में उनकी हैट्रिक ने हर किसी को हैरान कर दिया था. ऐसे में आज लॉर्ड्स के मैदान में देखना होगा की सैमुअल आज के मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से क्या कमाल करते हैं.

बता दें की बद्री टी-20 मुकाबले में वर्ल्ड के 5वें नंबर के खिलाड़ी हैं. बद्री की गेंदबाजी में गजब की धार है और वह आगे आने वाले मुकाबलों में नंबर 1 की जगह बनाने में भी सफल हो सकते हैं.

आंद्रे रसल

5 WI players to watch out for in lords match

आईपीएल सीजन-11 में कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी आंद्रे रसल आज लॉर्ड्स के मैदान में क्या कमाल करते हैं देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि, रसल ने आईपीएल में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था और टीम को बढ़त दिलाई थी. अगर बात करें रसल के आईपीएल प्रदर्शन की तो उन्होंने 16 मुकाबले खेले हैं जिसमे उनके नाम 316 रन और 13 विकेट शामिल हैं.

ऐसे में अब आज वर्ल्ड 11 के साथ लंदन के लॉर्ड्स में देखना होगा की वह क्या कमाल करते हैं. सबकी निगाहें आज वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर बनी रहेंगी.

एविन लुईस

5 WI players to watch out for in lords match

वेस्टइंडीज के स्टार लेफ्ट हैंड बल्लेबाज एविन लुईस भी आज वर्ल्ड 11 और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में सबकी नजरों में रहेंगे. गौरतलब है कि, आईपीएल में लुईस ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए धमाल मचा दिया था और उनके विस्फोटक शॉट देखकर हर कोई उनका दीवाना बन गया था. इस मुकाबले में लुईस ने अपनी बेहतरीन और धमाकेदार पारियों से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया.

ऐसे में आज लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले में देखना होगा की वह क्या कमाल करते हैं और वेस्टइंडीज के लिए जिताओं पारी खेलते हैं या नहीं.

Tagged:

आईसीसी वेस्टइंडीज लॉर्ड्स क्रिस गेल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.