IPL 2022 का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए बेहद कमाल का रहा. इस ऑक्शन में सिर्फ स्टार खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि अनकैप्ड प्लेयरों पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई थी. 15वें सीजन के आगाज का कााउंडाउन शुरू हो चुका है और 26 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जिसका इंतजार फैंस भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
इस बार का आईपीएल 2022 (IPL 2022) रोमांच से भरा होगा क्योंकि इस सीजन में खिताबी भिड़ंत के लिए कुल 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. 15वें सीजन में एक बार फिर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस का ध्यान खींचना चाहेंगे. इस साल नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर कई टीमों ने जमकर भरोसा जताया है. खास बात ये है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए अपने दरवाजे खोल सकते हैं.
इस सीजन में कौन सा खिलाड़ी कितना धमाल मचाएगा खैर ये तो 15वें सीजन के आगाज के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें गड़ी होंगी. जिन्हें नीलामी में करोड़ों की कीमत पर फ्रेंचाइजियों ने खुद से जोड़ा है. इस आर्टिकल में हम उन 5 अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन् पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान हर किसीस की निगाहें होंगी.
1. राज अंगद बावा
इस लिस्ट में पहला नाम अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) का नाम आता है. जिन्हें नीलामी में खुद से जोड़ने के लिए 3 टीमों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी. लेकिन, आखिर में उन्हें आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स हासिल करने में कामयाब रही थी. ये अनकैप्ड प्लेयर महज 20 लाख का बेस प्राइस लेकर मेगा ऑक्शन में उतरा था और अपने करियर के पहले ही नीलामी में वो सीधा करोड़पति बन गए.
युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे राज बावा बाएं हाथ के बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ से अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इस नीलामी में भले ही उनका बेस प्राइस 20 लाख था. लेकिन, पंजाब किंग्स ने उन्हें 10 गुनी कीमत पर हासिल करने में सफल रही. इससे पता चलता है कि उनके प्रदर्श का असर किस तरह से फ्रेंचाइजियों पर हुआ था. पंजाब, मुंबई और हैदराबाद के बीच चली लंबी बिडिंग वॉर के बाद राज बावा को पंजाब ने 2 करोड़ की बड़ी रकम पर जीता था.
इन्होंने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की कमर ऐसे तोड़ी थी कि जीत तक पहुंचते-पहुंचते अंग्रेजी खिलाड़ियों हार मान चुके थे. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारत को 5वीं बार चैंपियन बनाने में खास योगदान दिया था. इस दौरान उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वहीं मुश्किल परिस्थिति में 54 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की अहम पारी भी खेली थी. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी और इस सीजन में उन पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं के साथ फैंस की भी नजरें गड़ी होंगी.
2. राजवर्धन हंगेरकर
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम अंडर-19 विश्व कप में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले राजवर्धन हंगेरकर (Rajvardhan Hangargekar) का आता है. ऑक्शन में उन पर भी फ्रेंचाइजियों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई थी. इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में हंगरगेकर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों के दम पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को खुलकर रन बनाने का मौका ही नहीं दिया था.
अंडर-19 विश्व कप में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाने वाले इस युवा खिलाड़ी को इसी प्रदर्शन का तोहफा आईपीएल नीलामी में मिला. इस मेगा ऑक्शन में महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे इस खिलाड़ी को खुद से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच लंबी बिडिंग वॉर चली थी. आखिर में उन्हें एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 1.5 करोड़ में खरीदने में सफल रही. बेस प्राइज से 5 गुनी कीमत पर उन्हें सीएसके ने खुद से जोड़ा.
दीपक चाहर इंजरी के चलते शुरूआती कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में उनकी जगह इस अनकैप्ड गेंदबाज को धोनी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. क्योंकि चाहर की तरह हंगरगेकर न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं बल्कि बल्ले से हिटिंग शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. अंडर-19 विश्व कप में इसका नजारा देखने को भी मिला था. इसलिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी उनसे इसी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी और सभी की निगाहें पर गड़ी होंगाी.
3. यश ढुल
तीसरा बड़ा नाम इस लिस्ट में अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने वाले बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) का आता है. जिन्हें मेगा ऑक्शन में लखपति बनने से कोई नहीं रोक पाया था. अपनी कप्तानी में भारत को विजेता बनाने वाले ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खुद से जोड़ा है. ऑक्शन में भारत का ये युवा सलामी बल्लेबाज 20 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरा था.
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने यश धुल पर भरोसा जताया. यानी कि इस बार उन्हें अगर ओपनिंग या किसी और स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो ढुल खुद को जरूर साबित करना चाहेंगे. 19 साल के यश ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
इस पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी की बदौलत 239 रन बनाए थे. यश की इस पारी की बदौलत भारत 5वीं बार U19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा था. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी फैंस उन्हें शानदार अंदाज में ही खेलते हुए देखना चाहेंगे. इस टूर्नामेंट में अगर ढुल खुद को साबित करने में कामयाब रहे तो आगे के रास्ते उनके लिए आसान हो जाएंगे.
4. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
अंडर-19 विश्व कप 2022 में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले 'बेबी एबी' भी मेगा ऑक्शन में चर्चा का विषय रहे. दक्षिण अफ्रीका के इस 18 वर्षीय बल्लेबाज (Dewald Brevis) ने अपनी प्रतिभा से हर किसी का ध्यान खींचा था. नीलामी में वो 20 लाख के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. लेकिन, बेबी एबी को खुद से जोड़ने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. हालांकि आखिर में उन्हें 3 करोड़ की मोटी रकम में मुंबई ने अपने साथ जोड़ लिया.
अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसके बाद उन्हें आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ की सूची में भी शामिल किया था. उन्होंने इस भारतीय टूर्नामेंट में आरसीबी टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी. क्योंकि ये उनकी पसंदीदा टीम है. लेकिन, नीलामी में कुछ भी हो सकता है. अंडर-19 विश्व कप 2022 में ब्रेविस ने 6 मैच की 6 पारियों में 84.33 के औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए.
इस पारी में उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 18 छक्के भी जड़े थे. इतना ही नहीं बल्ले के साथ ही उन्होंने गेंद से भी कमाल किया था. 6 मैच में उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए थे. उनके लाजवाब ताबड़तोड़ प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में इस अनकैप्ड खिलाड़ी से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी.
5. शाहरूख खान
इस सूची में आखिरी और 5वां बड़ा नाम भारतीय अनकैप्ड प्लेयर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का आता है जिन्हें एक बार फिर पंजाब किंग्स ने नीलामी में मोटी रकम देकर हासिल किया है. शाहरूख पिछले साल अपनी हिटिंग बल्लेबाजी के चलते लगातार सुर्खियों में थे. उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया था. हालांकि कुछ मैचों में वो फिनिशिंग की भूमिका सही अंदाज में नहीं निभा सके थे. लेकिन, इस बार उम्मीद होगी कि परिस्थिति के हिसाब से शाहरूख खेलने की कोशिश करेंगे.
शाहरूख में वो काबिलियत है कि वो खुद की बदौलत मैच के रूख को पलट सकते हैं. लेकिन, कई बार गलत शॉट की वजह से इस भूमिका को निभाने से वो चूक जाते है. लेकिन, इस बार पंजाब किंग्स ने जिस तरह से उन पर आंख मूंदकर यकीन जताया है उस आधार पर उन्हें खुद को साबित करना होगा. इसके जरिए वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जगह टीम में बना सकते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में उन पर लोगों की निगाहें गड़ी होंगी.