IPL 2022: इस सीजन में पहली बार होंगी ये 5 चीजें, जो आज तक IPL इतिहास में कभी नहीं हुईं

Published - 13 Mar 2022, 04:32 PM

5 Things that could happen for the first time in IPL history in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज में अभी 2 हफ्ते का समय बाकी है और इस सीजन को लेकर फैंस अभी से ही काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. इस बार का सीजन बाकी सीजन के मुकाबले काफी खास होने वाला है क्योंकि इस बार कुल 10 टीमें इस टी-20 लीग में हिस्सा ले रही हैं. इस ऐतिहासिक संस्करण का इंतजार फैंस के साथ ही खिलाड़ियों को भी काफी बेसब्री से है.

इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि इस बार मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसके चलते पुरानी 8 टीमों को सिर्फ 4 खिलाड़ी के रिटेन की अनुमति थी वहीं 2 नई टीमों को 3-3 प्लेयर्स को ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट करने का मौका दिया गया था. इस नियम के चलते कई स्टार प्लेयर्स की टीमें बदल चुकी हैं. इसलिए 15वां सीजन कई मायनों में अगल होगा.

मेगा नीलामी के चलते जो फेरबदल हुआ है वो वाकई कमाल का है जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस खास आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में देखने को मिल सकती है.

1. युजवेंद्र चहल ले सकते हैं कोहली का विकेट

Yuzvendra Chahal getting Virat Kohli out

युजवेंद्र चहल का विराट कोहली को आउट करना उन चीजों में से एक है जो पहली बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में देखने को मिल सकता है. मेगा ऑक्शन से पहले ही आरसीबी ने यूजी को रिलीज कर दिया था. इस बार नीलामी में उन पर दांव राजस्थान रॉयल्स ने खेला.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि फ्रेंचाइजी बदलने के साथ युजवेंद्र के पास ये बड़ा और ऐतिहासिल मौका होगा. राजस्थान और आरसीबी ग्रुप चरण में 2 बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे. ऐसे में जाहिर तौर पर युज़ी के पास अपने पुराने कप्तान को आउट करने का अच्छा मौका होगा.

क्योंकि स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. यह उन वाकयों में से एक संभावना है जो वाकई आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें संस्करण में देखने को मिल सकती है.

2. डेविड वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ बना सकते हैं शतक

David Warner scoring a century against Sunrisers Hyderabad

साल 2016 में पहली बार फाइनल में आरसीबी को करारी शिकस्त देकर हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) का इस फ्रेंचाइजी से एक अलग ही कनेक्शन रहा है. लेकिन, इस टूर्नामेंट के 14वें सीजन में जिस तरह से उनका इस टीम के साथ नाता टूटा उससे पूरी दुनिया जगजाहिर है.

इस बार उन्होंने मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया था और उनकी काफी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर पर दांव खेला. फ्रेंचाइजी बदलने के साथ ही इस बार वॉर्नर नए जोश और उत्साह के साथ 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उतरेंगे.

पिछले साल लीग में अपनी फॉर्म से जूझ रहे वार्नर इस बार जबरदस्त वापसी कर सकते हैं. इसलिए, अगर वह SRH के खिलाफ शतक बनाते हैं तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी. यह दूसरी संभावनाओं में एक है जो इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) और इसके इतिहास में पहली बार हो सकता है.

3. फाफ डु प्लेसिस सीएसके के खिलाफ आरसीबी को जीत दिला सकते हैं

Faf du Plessis helping RCB win a game against CSK with a solid knock

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और सीएसके के बीच का रिश्ता हमेशा से ही बेहद खास रहा है. क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवा दी है. नीलामी में उन्हें खोने के बाद भी फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज के लिए अपना प्यार हर समय पर जताती रही है. लेकिन, इस बार वो आरसीबी के लिए खेलेंगे.

हाल ही में उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कप्तानी भी सौंपी है. ऐसे में इस बार फाफ आरसीबी को जबरदस्त शुरूआत दिलाना चाहेंगे और विराट के साथ मिलकर टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.

इसके साथ ही यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर फाफ आरसीबी को सीएसके के खिलाफ जिताने में मदद करते हैं. सीएसके का गेंदबाजी क्रम पिछले सीजन के मुताबिक नहीं है. इसलिए फाफ के पास उनके खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेहतरीन रणनीति बनाने का मौका होगा. इसके साथ ही वो टीम उनके नेतृत्व में चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है.

4. हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ कर सकते हैं रनों की बौछार

Hardik Pandya smashing Mumbai bowlers at the death

मुंबई इंडियंस के जरिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान मिली जिसे खुद ऑलराउंडर भी नहीं नकार सकते. उन्होंने इस मंच के जरिए खुद को साबित करने का मौका मिला और करियर को एक बड़ी ऊंचाई भी मिली. इस टूर्नामेंट में एंट्री करने के चंद सालों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिनिशर का नाम दिया गया. उनका मुंबई के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग रही.

इस फ्रेंचाइजी को न सिर्फ उन्होंने खिताब जिताने में मदद की है बल्कि क्रिकेट को काफी एंजॉय भी किया है. लेकिन, पिछले साल उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा इसलिए उन्हें मुंबई ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन से पहले ही नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें कप्तान के तौर पर खुद से जोड़ा था.

इस बार बल्लेबाजी क्रम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. साथ ही डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह और मिल्स जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्ला चलाने का भी मौका होगा. हालांकि मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होगा लेकिन, हार्दिक के पास ऐसी प्रतिभा है.

5. पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल बना सकते हैं तेज अर्धशतक

KL Rahul scoring a rapid fifty against Punjab Kings

केएल राहुल का इस टूर्नामेंट में जमकर बल्ला चलता है. लेकिन, पिछले 3 साल से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले लोकेश ने इस साल मेगा ऑक्शन में आने का फैसला किया था. लेकिन, नीलामी में उतरने से पहले ही केएल को नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ लिया था. बीते कुछ सालों में उनका नाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है.

पंजाब किंग्स टीम के डेवलपमेंट उनका खास योगदान रहा है. लेकिन, इस बार वो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ ही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब के खिलाफ एक तेज अर्धशतक जड़ते हुए देख सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने कुल 23 अर्धशतक ठोके हैं. फिलहाल इन संभावनाओं को फैंस हकीकत में तब्दील होते हुए जरूर देखना चाहेंगे.

Tagged:

IPL 2022