gujarat titans launch jersey

आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है और उससे पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. जिसका इंतजार काफी लंबे समय से फैंस कर रहे थे. इससे पहले शनिवार को मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने अपनी जर्सी लॉन्च की है. जो फैंस को भी खासा पसंद आ रही है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी जर्सी का लुक ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी साझा की है.

नई फ्रेंचाइजी ने लाइव प्रोग्राम के जरिए लॉन्च की अपनी जर्सी

Gujarat Titans

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में इस बार पहली बार ये फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी. ये पहली बार है जब पांड्या को किसी आईपीएल टीम ने मेजबानी सौंपी है. हालांकि पूरी टीम 15वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. 26 मार्च को इस नए सीजन का आगाज होगा. वहीं जर्सी की बारत करें तो ब्लू कलर में नजर आ रही है.

दरअसल आज टीम अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित करने पहुंची है और इसके लिए लाइव प्रोग्राम भी शुरू हो चुका है. वीडियो में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या कोच आशीष नेहरा अपनी जर्सी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

जर्सी लॉन्च के दौरान मौजूद थे बीसीसीआई सचिव

gujarat titans jersey logo

अब गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अपनी टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और हार्दिक पंड्या ने बजर दबाकर जर्सी को लोगों के सामने रखा. जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये जर्सी ब्लू रंग की है. जर्सी लॉन्च के दौरान कप्तान और कोच के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद थे.

इसके अलावा बात करें टीम के लीग मैच की तो 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपना आईपीएल डेब्यू करेगी. दिलचस्प बात तो ये है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का भी यह डेब्यू मैच होगा.