क्रिकेट के खेल को जेन्टलमैन गेम कहा जाता है। लेकिन कभी-कभी मैदान पर खिलाड़ी आपस में ही भिड़ जाते हैं। आपने अलग-अलग टीम के खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने एक ही टीम के खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते हुए देखा है।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक ही टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के बीच वैसे तो आपस में काफी अच्छा माहौल रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक नहीं बल्कि कई बार भारतीय खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते नजर आए हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 वाक्यों के बारे में बताते हैं, जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने ना आव-देखा ना ताव और मैदान पर ही आपस में भिड़ गए।
मैदान पर आपस में भिड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी
1- विराट कोहली और गौतम गंभीर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का आता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के दौरान इन दोनों दिग्गजों को मैदान पर लड़ाई करते देखा गया था।
दरअसल, उस समय गंभीर केकेआर के कप्तान थे और विराट कोहली आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा थे। मैच में विराट के आउट होने के बाद गंभीर ने उन्हें कुछ कहा था, जिसके बाद कोहली ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में कोलकाता के कप्तान पर पलटवार किया था।
इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ अपशब्द कहते देखा गया था। बढ़ती लड़ाई को देखते हुए अम्पायर और केकेआर के खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था। आज भी इन दोनों की लड़ाई के लड़ाई के चर्चे मशहूर है।
2- रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना का आता है। इन दोनों भारतीय दिग्गजों को भी मैदान पर लड़ते देखा गया था, जिसके बाद हर एक क्रिकेट फैन इनकी लड़ाई देखने के बाद काफी हैरान नजर आया था।
दरअसल, साल 2013 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में एक त्रिकोणीय सीरीज खेल रही थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान जडेजा की गेंद पर रैना ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद जडेजा ने ना सिर्फ उन्हें बुरा भला कहा था, बल्कि उनपर काफी कमेंट भी किए थे।
हालांकि इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों को बात को बिगड़ने से बचा लिया और दोनों के बीच एक बड़ी लड़ाई होने से बच गई। रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि आईपीएल में भी एक ही टीम फ्रेंचाइजी मे खेलते हैं।
3- रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी एक बार क्रिकेट के मैदान पर ही भिड़ गए थे। बात है है ऑस्ट्रेलिया दौरे कि,जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हार का स्वाद चखाया था।
2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद जब नाथन लियोन के हेलमेट में लगी तो कुछ देर के लिए खेल रुक गया था। इसी बीच रवीन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए।
इस मैच के खत्म होने के बाद एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को उंगली दिखा कर बात कर रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता था कि जडेजा और इशांत के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी और केएल राहुल-शमी बीच बचाव करने आए। इसके बाद आवाज के साथ भी ये वीडियो आया जिसमें साफ सुना जा सकता था की दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से अपशब्द भी बोल रहे हैं।
4- हरभजन सिंह और अंबाती रायडू
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में देखकर यकीनन आपको हैरानी नहीं हुई होगी। मगर हम इस आर्टिकल में श्रीसंत को चाटा मारने वाले विवाद के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम बात कर रहे हैं उस वाक्ये के बारे में जब आईपीएल 2016 में हरभजन सिंह ने अंबाती रायडू के साथ मैदान पर ही बहस की थी।
अंबाती रायडू और हरभजन सिंह जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, तब का वाक्या है। दरअसल, मुंबई का एक मुकाबला राइजिंग पुणे के खिलाफ खेला जा रहा था। हरभजन सिंह की गेंद पर रायडू से एक मिसफील्ड हो गई, तो हरभजन सिंह ने कुछ बोल दिया।
बाद में जब हरभजन सिंह को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अंबाती रायडू के पास जाकर उनका हाथ पकड़ा। जिसपर रायडू ने अपना हाथ फौरन ही छुड़ा लिया और अलग दिशा में चले गए। मगर उस वक्त उनके बीच विवाद की काफी बातें फैल रही थी। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ी दोबारा फिर से दोस्त बन गए।
5- मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव
What did siraj do here to kuldeep???#INDvsENG pic.twitter.com/pmWzVXAwt9
— Aniket Roy (@AniketR25368385) February 5, 2021
इस लिस्ट में एक ताजा मामला भी है। जिसपर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रीम डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
ये दोनों ही बेंच पर बैठे हैं। लेकिन अब ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिराज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का गला पकड़ते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे हैं और फिर उनके पीछे से कुलदीप जब अंदर जा रहे हैं, तो बीच में सिराज उन्हें रोक लेते हैं, वो भी गला पकड़कर। हालांकि टीम इंडिया या बीसीसीआई की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई सफाई नहीं पेश की गई है।