टीम इंडिया (Team India) के दक्षिण अफ्रीका दौरे का इतना दर्दनाक अंत होगा ऐसा किसी भारतीय फैन ने नहीं सोचा होगा। टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब वनडे सीरीज में फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया (Team India) 3-0 से सीरीज गंवा बैठी है।
तीनों ही मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। अनुभव हीन दक्षिण अफ्रीका टीम के आगे टीम इंडिया इस कदर घुटने टेक देगी इस पर यकीन करना असंभव सा हो रहा है। बिना रबाड़ा और नोरखिया वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को क्लीन स्वीप कर दिया है।
तीसरे वनडे मैच में में भारतीय कप्तान के. एल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 288 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंडियन टीम सिर्फ 284 रनों पर सिमट गई। आइए आपको बताते हैं किन 5 बड़ी गलतियों के कारण टीम इंडिया को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
1. मिडल ओवर्स में गेंदबाज नहीं ले पाए विकेट
वनडे सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखी है। सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से गई टीम इंडिया (Team India) में एक भी विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं था। पहले 2 मैचों में तो टीम इंडिया सिर्फ 7 विकेट ले पाई। हालांकि तीसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट किया। लेकिन तब तक दक्षिण अफ्रीका 287 रन बना चुका था।
इस सीरीज में भारत ने शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाए लेकिन उसके बाद विकेटों का मानो आकाल पड़ गया हो। पहले वनडे मैच में इसी के चलते बवूमा और रासी ने 200 रनों की साझेदारी कर ली थी। दूसरे और तीसरे वनडे में भी कुछ यही सूरत-ए-हाल देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चुनौती देता हुआ नजर नहीं आ रहा था।
2. मिडल ऑर्डर लगातार हुआ फ्लॉप
टीम इंडिया (Team India) का मिडल ऑर्डर बीते 4 सालों से ठीक ही नहीं हो पा रहा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से टॉप 3 पर निर्भर है। अगर कभी टॉप 3 बल्लेबाज रन नहीं बनाते तो मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हमेशा ही बैकफुट पर रहते हैं। लेकिन इस सीरीज में टॉप ऑर्डर ने अपना काम किया उसके बावजूद मिडल ऑर्डर ने साझेदारिया नहीं बनाई।
ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ दूसरे मैच में 85 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पहले और अंतिम मैच में उनका बल्ला एक दम शांत रहा। श्रेयस अय्यर छोटी गेंद के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वहीं पहले 2 मैचों में वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
3. बल्लेबाज साझेदारिया बनाने में रहे नाकाम
वनडे मैचों में साझेदारियों की भूमिका बेहद अहम रहती है। इस सीरीज में कप्तानी कर रहे के. एल राहुल लगतार पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में इस बात पर तवज्जो दे रहे थे। लेकिन टीम के बल्लेबाजों के खेल में इस बात की कोई परछाई नजर नहीं आई। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हो रहे थे।
जिस समय टीम को साझेदारियों की जरूरत होती थी। उस समय बल्लेबाज तेज बल्ला चलाकर आउट हो रहे थे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज के मैच में ऋषभ पंत के विकेट से मिला। पंत ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर हवा में शॉट खेला और गेंद सीधा फील्डर को थमा बैठे। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनको घूर कर देखा।
4. खिलाड़ियों में नहीं दिखा उत्साह
टीम इंडिया (Team India) के मैदान में उतरते ही हर एक खिलाड़ी में उत्साह की कमी दिख रही थी। मैच देख रहे हर दर्शक का यही कहना था कि ये टीम इंडिया (Team India) वो टीम इंडिया बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। इसका सबसे मुख्य कारण पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच चल रही कथित तनातनी को माना जा रहा है।
हर खिलाड़ी ऐसा लग रहा था मानो जीत के लिए नहीं बल्कि अपनी जगह टीम में पक्की करने के लिए खेल रहा हैं। के. एल राहुल इस टीम के रेगुलर कप्तान नहीं है। लिहाजा उनका कंट्रोल फील्ड पर देखने को नहीं मिल रहा था। टीम कि एनर्जी लो होने का दक्षिण अफ्रीका की गर्मी भी हो सकता है, लेकिन देश के लिए खिलाड़ियों को इस तरह कि चुनौतियों का सामना तो करना पड़ता ही है।
5. गलत प्लेइंग XI खिलाना
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) अपनी बेस्ट प्लेइंग XI को मैदान में उतारने में नाकाम रही है। इसका ठीकरा कप्तान और कोच के सिर पर फोड़ा जा सकता है। पहले 2 मैचों में टीम इंडिया वेंकटेश अय्यर जैसे अनुभव हीन ऑल राउंडर के साथ उतरती दिखी। इसका मतलब पहले 2 वनडे मैचों में टीम में सिर्फ 5 बल्लेबाज थे। वहीं पहले मैच में वेंकटेश से गेंदबाजी भी नहीं कराई गई।
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करानी थी तो उनको टीम में जगह क्यों दी गई। इसी के साथ टीम में भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चहर जैसे गेंदबजो को बेंच पर बिठाकर भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग XI में जगह देना टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी गलती थी।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score