Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) निजी नौकरी की तरह है. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत लंबे समय से एक ही टीम का हिस्सा हैं. नीलामी से पहले ही इनकी टीम इन्हें रिटेन कर लेती है. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी टीमें हर साल 2 साल में बदलती रहती हैं. टीमों में लगातार बदलाव के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर प्रभावित होता है और समाप्त हो जाता है तो कुछ खिलाड़ियों की किस्मत टीम बदलते ही चमक जाती है. ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं जिनकी किस्मत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छोड़ने के बाद चमकी.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी लेग स्पिन पर बड़े से बड़ा बल्लेबाज चकमा खा जाता है. लेकिन चहल को ये सफलता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) छोड़ने के बाद मिली थी. चहल 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस दौरान वे सिर्फ 1 मैच खेल सके. 2014 सीजन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया. इसके बाद वे आरसीबी से जुड़े.
इस टीम से जुड़ते ही उनकी किस्मत चमक गई. 3 साल में 1 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज को पहले ही सीजन में आरसीबी ने 14 मैच खिलाए जिसमें उनके नाम 12 विकेट रहे. 2014 से 2021 तक वे इस टीम के साथ रहे और 113 मैचों में 139 विकेट लिए. इस दौरान वो भारतीय टीम के साथ भी नियमित रुप से खेल रहे थे. वे पिछले 2 साल से आरआर के साथ हैं और 31 मैचों में 48 विकेट ले चुके हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर (Jos Buttler) 2016-2017 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. 2 सीजन में उन्हें इस टीम की तरफ से 24 मैच खेलने को मिले जिसमें 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 527 रन बनाए. 2018 में वे राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े और फिर उस सीजन के बाद बटलर छा गए. पिछले 6 सीजन में बटलर राजस्थान रॉल्स की तरफ से 72 मैचों में 5 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 2696 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने 4 शतक लगाते हुए 863 रन बनाए थे और पर्पल कैप विनर रहे थे.
अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिनका आईपीएल में साल दर साल प्रभाव बढ़ा है. वे 2010 लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. इस दौरान मुंबई को तीन बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. 2018 से 2023 तक वे चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेले और इस टीम को भी 3 बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.
मुंबई ने रायुडू को एक बेहतरीन बल्लेबाज बनने का मौका दिया तो चेन्नई में आकर वे ब्रांड बन गए. 6 आईपीएल खिताब जीतने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं. मुंबई के लिए 204 मैचों में 14 अर्धशतक लगाते हुए 2416 रन बनाए. वहीं सीएसके के लिए 90 मैचों में 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 1916 रन बनाए. 2023 के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
ग्लेन मैक्सवेल
मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी 2013 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे लेकिन उनकी किस्मत इस टीम में नहीं चमकी. उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका जिसमें वे सिर्फ 36 रन बना सके और विकेट भी नहीं ले सके.
2014 में वे किंग्स एलेवन पंजाब का हिस्सा बने और उसके बाद अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में छा गए. वे 2014 से 2017 तक पंजाब का हिस्सा रहे. 2021 से वे आरसीबी का हिस्सा हैं. मैक्सवेल अपने करियर में 124 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए 2719 रन बनाने के साथ साथ 31 विकेट ले चुके हैं.
नितीश राणा
30 साल के नितीश राणा (Nitish Rana) 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे लेकिन उन्हें इस टीम में अपनी क्षमता दिखाने का भरपूर मौका नहीं मिला. 3 साल में वे महज 17 मैच खेल सके जिसमें 3 अर्धशतक लगाते हुए 437 रन बनाए. 2018 में वे केकेआर में जुड़े और तब से इसी टीम का हिस्सा हैं.
वे अब टीम के सीनियर और नियमित खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल 2023 में उन्हें श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में पूरे सीजन कप्तानी का मौका भी मिला था. केकेआर के लिए पिछले 6 सीजन में वे 88 मैचों में 14 अर्धशतक लगाते हुए 2157 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें- “सिर्फ उसके भरोसे क्रिकेट नहीं खेला जा सकता”, पार्थिव पटेल ने दिया सनसनीखेज बयान, BCCI को लग सकती है मिर्ची
ये भी पढ़ें- 7 साल बाद गौतम गंभीर की कोलकाता में वापसी देख बेकाबू हुई भीड़, मिलने के लिए पहुँचे लाखों फैंस, VIDEO वायरल