यह हैं क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बदनसीब खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बावजूद नहीं जड़ पाए एक भी शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
5 Cricketers Who Scored Most Runs Without Hitting Century

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन रिकॉर्ड कायम होते हैं या पुराने रिकॉर्ड् टूटे हैं। कभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी खेल कीर्तिमानों की झड़ी लगा देते हैं तो कभी गेंदबाज अपने प्रदर्शन से सभी का मुहं बंद कर देते है।

क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं। जहां सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग जैसे कई खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिक़ॉर्ड है तो वहीं इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें हैं जिन्होंने अपने सफल क्रिकेट (Cricket) करियर में एक भी सैंकड़ा नही जमाया है।

इन खिलाड़ियों (Players) के बारे में दिलचस्प बात यह है कि ये क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जमकर रन लूटे हैं। आज हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों (Players) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिना सेंचुरी ठोके सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तो आइए नजर डालते हैं बिना शतक के करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों पर.......

Cricket के ऐसे 5 Players जिन्होंने बिना शतक जड़े बनाए सबसे ज्यादा रन

शेन वॉर्न

publive-image

शेन वॉर्न.. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी के नाम से कोई भी क्रिकेट प्रेमी अनजान नहीं है। शेन ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े-बड़े कारनामें किए हैं। कंगारू टीम के देवांगत इस खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और कातिलाना गेंदबाज़ी के बूते विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के दिल में खौफ पैदा किया था।

शेन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने का माइलस्टोन भी हासिल किया था। वहीं बल्ले से शानदार प्रर्दशन कर उन्होंने सबको खासा प्रभावित किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 338 मुकाबले खेलते हुए कुल 4172 रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा। वह ना तो टेस्ट में सेंचुरी बना सके और ना ही वनडे में।

टिम साउथी

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले टिम साउथी का नाम भी इस फरिहस्त में है। टिम ने अब तक तीनों फॉर्मेट के 351 मैच का हिस्सा रहते हुए 263 पारियों में बल्लेबाज़ी की है। इन मुकाबलो में उन्होंने 2846 रन जोड़ हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक, 118 छक्के और 262 चौके देखने को मिलें हैं। मगर वह एक भी सैंकड़ा नहीं लगा सके। हालांकि, उनके पास अब भी सेचुरी बनाने का सुनाहरा अवसर है। टिम ने टेस्ट की 128 पारियों में 1865 रन बनाए हैं। इसके आलावा वनडे की 93 पारियों में उनके बल्ले से 720 रन निकले हैं, जबकि 107 मैच में उनके नाम 261 रन है।

ब्रेट ली

रिकॉर्ड्स की बात हो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ब्रेट ली का जिक्र ना हो ये तो नामुमकिन है। गेंदबाजी में तो ब्रेट ली रिकॉर्ड्स कायम किए ही हैं लेकिन बल्लेबाजी में भी वह पीछे नहीं हैं। कंगारू टीम के इस पूर्व खिलाड़ी ने सबको अपने खेल प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। उनकी शक्ति हमेशा से ही उनकी गेंदबाजी ही रही थी। मगर बल्ले से भी वह कमाल के रहे थे। इसी कारण उनका नाम इस सूची में जोड़ा गया है। ब्रेट ने बिना शतक ठोके 2728 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 260 चौके और 57 छक्के देखने को मिले हैं।

जाहीर खान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जिनकी रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का बच पाना मुश्किल हो जाता था उन जाहरी खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जाहीर ने गेंद से कई सारे कारनामे किए हैं। लेकिन इस बात से भी इनकार किया जा सकता है कि वह बल्ले से भी कमाल की रहे हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है। इस तेज गेंदबाज के नाम बिना शतक जड़े 2036 रन हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक, 210 चौके और 53 छक्के जमाए हैं।

चेतन चौहान

Chetan Chauhan

सुनील गावस्कर के जोड़ीदार भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान भी उन ही खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने बिना शतक जड़े ढेरों रनों जोड़े हैं। सहवाग-गंभीर की जोड़ी के आगमन से पूर्व 70 के दशक और 80 के दशक की शुरुआत में कई टेस्ट मैचों में गावस्कर-चौहान की जोड़ी ही क्रिकेट मैदान पर तहलका मचाती थी।

देवांगत चौहान के बचाव और गेंद की लाइन के पीछे जाने की उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठा सकता था। उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था। अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के कारण 1969 से 1981 तक उन्होंने भारत को बहुत अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया। उन्होंने कुल 47 मैकह खेलते हुए 2237 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक और 211 से भी अधिक चौके शामिल है। 16 अगस्त 2020 को गुरुग्राम में उनका देहांत हो गया था।

zaheer khan brett lee Shane Warne tim southee