IPL 2023: हर साल आईपीएल में बल्लेबाज़ धूम धड़ाका कर मैदान पर गदर मचाते रहते हैं. इस साल भी आईपीएल में बल्लेबाज़ खूब रन बना रहे हैं और अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस हमेशा चौके और छक्कों की बारिश देखकर लुत्फ उठाते हैं. स्टेडियम में बैठे दर्शक के साथ-साथ टीवी पर भी लोग छक्को और चौकों का मज़ा लेते हैं.
वैसे तो आमतौर पर मैच में अधिकतर छक्कों से ज्यादा चौकों का बारिश होती है. लेकिन आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2023 में अब-तक सबसे ज्यादा चौके लगा चुके हैं. इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं.
यशस्वी जायसावाल (Yashasvi Jaiswal)
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसावाल ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. उन्होंने इस सीज़न अपने दमदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह एक अपनी जगह जल्द ही टीम इंडिया में बना लेंगे. वह अपने बल्ले से अब तक 54 चौके जड़ चुके हैं. वहीं आीपीएल 2023 के आंकड़े पर नज़र डाले तो यशस्वी जायसावाल ने अब तक कुल 47.56 की औसत के साथ 428 रन बना चुके है. उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है. इस दौरान यशस्वी जायसावाल का स्ट्राइक रेट 159.70 का रहा है. यशस्वी पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.
डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)
सीएसके के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे भी इस बार टीम के लिए अहम बल्लेबाज़ की भूमिका में है. डेवोन कॉन्वे लगभग हर मैच में सीएसके के लिए उनपयोगी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 50 चौके अपने नाम कर लिए हैं. डेवोन कॉन्वे ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार 52 गेंद में 92 रन की पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था. उन्होंने अब तक 9 मुकाबले में 59 की औसत के साथ 414 रन बनाए हैं. वहीं डेवोन कॉन्वे 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 144.25 के औसत से रन बनाया है.
डेविड वॉर्नर (David Warner)
दिल्ली कापिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ इस बार नियामित कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि डेविड वॉर्नर कप्तानी में तो नाकाम साबित हुए लेकिन उन्होंने इस सीज़न अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. डेविड वॉर्नर अब तक 44 चौके ठोक चुके हैं. डेविड वॉर्नर 8 मैच में 38.25 की औसत के साथ 306 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा है. वहीं वॉर्नर इस सीज़न 4 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं. बहरहाल उनकी कप्तानी में दिल्ली ने निराशजनक प्रदर्शन किया और अंक पायदान पर नंबर 10 पर बनी हुई हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
गुजरात टाइटंस का इस खिलाड़ी ने अपनी बलेलबाज़ी से सबको कायल कर दिया है. आईपीएल के साथ साथ शुभमन ने भारत के लिए भी इस सीज़न ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने अपनी टीम गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 8 मुकाबले में 40 चौके को अपने नाम किया है. वहीं इस सीज़न शुभमन का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 41.63 का रहा है. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी बनाया था.
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)
आरसीबी के दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने इस सीज़न आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन किया है, फाफ ने अब तक कुल 34 चौके को अपने नाम किया है. आईपीएल 2023 में अब तक खेली गई 8 इनिंग्स में उन्होने 167 के स्ट्राइक रेट के साथ 422 रन बना बनाए हैं. फाफ ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे स्थान पर है. फाफ नें 34 चौके के अलावा कुल 5 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. फाफ का औसत भी इस साल कमाल का रहा है उन्होंने 60.29 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने 1 ओवर में दिए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार