वनडे और टी20I में धूम मचाने वाले इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका
Published - 30 May 2020, 06:50 AM

Table of Contents
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट की विश्व क्रिकेट में तूती बोलती हैं. एकदिवसीय क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट या फिर टी 20 हर एक प्रारूप में टीम इंडिया के रणबांकुरो ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का खुब दिल जीता हैं. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक क्षेत्ररक्षण से लेकर टीम की अगुवाई तक हर मोर्चे पर भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी जवाब नहीं हैं.
सन 1932 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली टीम इंडिया ने पिछले 85 सालों में विश्व क्रिकेट में ना सिर्फ अपनी धाक जमाई हैं, बल्कि बड़ी बड़ी टीमों के ऊपर राज भी किया हैं. पिछले 85 सालों में भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने जानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं.
कई खिलाड़ी तो ऐसे आये हैं, जिनको खेल प्रेमियों ने ना सिर्फ अपनी सिर आँखों पर बैठाया हैं, बल्कि भगवान की तरह पूजा भी की हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बतायेगे, जिन्होंने एकदिवसीय और टी ट्वेंटी क्रिकेट में तो खूब नाम कमाया. मगर अभी तक उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
आइये डालते हैं, एक नजर उन चुनिन्दा भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर :-
युसूफ पठान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 37 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज युसूफ पठान का आता हैं. युसूफ पठान ने अपने करियर का आगाज साल 2007 में पाकिस्तान के विरुद्ध टी ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल में किया था. युसूफ पठान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एकदिवसीय और टी ट्वेंटी मैच में टीम को कई जीत दिलाई.
मगर टेस्ट क्रिकेट में उनको आज तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. युसूफ पठान देश के लिए 57 वनडे मैचों में 113.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 810 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले दो ताबड़तोड़ शतक और तीन अर्द्धशतक भी निकले हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में युसूफ 33 विकेट भी ले चुके हैं.
वही टी ट्वेंटी क्रिकेट की बात करे, तो उन्होंने देश के लिए खेले अभी तक 22 मुकाबलों में 146.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 236 रन बनाये हैं. टी ट्वेंटी में उनका सबसे बेस्ट स्कोर 37 नाबाद रहा हैं और उनके नाम पर 13 विकेट भी दर्ज हैं.
केदार जाधव
पिछले दो से ढाई सालों में केदार जाधव टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से रहे हैं, लेकिन सिर्फ वनडे क्रिकेट में. केदार ने अभी तक देश के लिए टेस्ट को छोड़ बाकी सभी फॉर्मेट खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने का उनका सपना अभी भी जिन्दा हैं.
अभी तक खेले अपने 73 एकदिवसीय मैचों में केदार जाधव दो शतक और छह अर्द्धशतक की मदद से 1389 रन बना चुके हैं. वनडे में उनके नाम पर 27 विकेट भी दर्ज हैं. केदार ने अभी तक देश के लिए कुल 9 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं और इस दौरान 123.22 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 122 रन बनये हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केदार जाधव महाराष्ट्र की टीम का हिस्सा है और उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा हैं. 78 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में केदार जाधव के बल्ले से 69.32 की शानदार औसत के साथ 5166 देखने को मिले है. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 20 अर्द्धशतक भी आये.
धवल कुलकर्णी
इस सूची में एक नाम तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का भी आता हैं. 31 साल के धवल कुलकर्णी भी भारतीय टीम के लिए अभी तक सिर्फ एकदिवसीय और टी ट्वेंटी क्रिकेट ही खेल सके हैं. अपनी घातक और तेज रफ़्तार से आने वाली गेंदों के लिए मशहुर धवल कुलकर्णी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के देश के नामी खिलाड़ियों में से हैं.
धवल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले हैं और 19 विकेट झटकाए हैं. वही टी ट्वेंटी क्रिकेट में उन्होंने अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं और तीन विकेट हासिल किये हैं.
धवल कुलकर्णी घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते है और फर्स्ट क्लास करियर में उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. अपने खेले 86 मुकाबलों में धवल 27.48 की औसत और 2.77 की इकॉनमी के साथ 261 विकेट लेने में सफल रहे. उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 7/50 का देखने को मिला.
मनोज तिवारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी का भारतीय घरेलू स्तर पर बहुत बड़ा नाम है. बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने भी टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट तो जरुर खेला लेकिन वह सफेद कपड़ो में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके.
मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 26.09 की औसत के साथ 287 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक ही अर्द्धशतक देखने को मिला. वहीं तीन T20I मैचों में वह मात्र 15 रन ही जोड़ सके.
फर्स्ट क्लास स्तर पर मनोज तिवारी का रिकॉर्ड बेहद ही प्रभावशाली रहा. 125 मुकाबलों में वह 50.36 की शानदार औसत के साथ 8965 बनाने में कामयाब हुए. 196 पारियों में उनके बल्ले से 27 शतक और 37 अर्द्धशतक भी आये.
अक्षर पटेल
इस सूची में सबसे अंतिम नाम गुजरात के ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का आता हैं. अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू अभी तक नहीं कर पाए.
लेग स्पिन कराने में माहिर अक्षर ने भारत के लिए 38 वनडे खेले और इस दौरान 45 विकेट हासिल करने में सफल रहे और 181 रन भी बनाये. वही 11 T20I मुकाबलों में उनके बल्ले से लगभग 126 के स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन आये आयर वह 9 विकेट प्राप्त कर सके.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 26 वर्षीय अक्षर पटेल ने 39 मैच खेले है और 35.42 की औसत के साथ 1665 रन बनाने में सफल हुए, जबकि 27.38 की औसत से उनके खाते में 134 विकेट आई.
Tagged:
धवल कुलकर्णी अक्षर पटेल मनोज तिवारी केदार जाधव युसूफ पठान