IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हुई थी। अब यह टूर्नामेंट धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने आईपीएल के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाईं. सारे नियम तोड़े, जिस पर बाद में बीसीसीआई को बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। आइए आपको बताते हैं IPL 2023 के वो 5 खिलाड़ी, जिन्होंने गाली गलोच देकर लीग को बदनाम किया।
विराट कोहली
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। दरअसल, 1 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स मैच में विराट कोहली की भिड़ंत हुई थी। यह मैच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहा। आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हो गई। इससे पहले लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक कोहली से उलझ गए। इस मैच में विराट कोहली शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए।
नतीजा यह हुआ कि इसके बाद मैच में काफी जुबानी जंग देखने को मिली। मैच के बाद बीसीसीआई ने इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की। बीसीसीआई इस मैच के बाद कोहली पर भारी जुर्माना लगाया गया था। बीसीसीआई ने कोहली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत काट लिया।
नवीन उल हक
लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक का आता है। 1 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मैच के बाद मिड फील्ड पर एक बड़ा विवाद हो गया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मुकाबला अफगानिस्तान और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से देखने को मिला.
मैच खत्म होने के बाद नवीन हैंडशेक के दौरान विराट से हाथ मिलाते नजर आए। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज पर एक वरिष्ठ खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। बीसीसीआई ने उन्हें फटकार लगाई और उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत काट लिया।
अवेश खान
इस लिस्ट में एक और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी अवेश खान का नाम आता है। दरअसल, 10 अप्रैल को आईपीएल का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम विजयी रही। इस दौरान आखिरी ओवर में मैच जीतने के बाद अवेश खान ने मैच में विजयी रन बनाने के बाद हेलमेट तोड़ दिया, जो आईपीएल के इक्विपमेंट ब्रेकिंग नियम का उल्लंघन करता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें दोषी पाया. इसके लिए उन्हें बीसीसीआई ने फटकार लगाई थी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी थी।
नितीश राणा
चौथा नाम केकेआर के कप्तान नीतीश राणा का आता है। आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के लिए यह लड़ाई महंगी साबित हुई।
पहली पारी के नौवें ओवर के दौरान ऋतिक शौकीन और नितीश राणा आपस में भिड़ गए। इसके लिए दोनों पर जुर्माना लगाया गया था। दोनों के बीच मारपीट के कारण केकेआर के कप्तान नीतीश राणा पर मैच फीस का 25 फीसदी जबकि मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
आर अश्विन
सूची में अंतिम नाम दिखाई देता है। आर अश्विन। आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. कांटे के इस मैच का फैसला आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद हुआ। लेकिन इस मैच से अब एक और मामला सामने आया है।
दरअसल, गेंदबाजी के दौरान ओस के कारण अंपायरों ने गेंद बदल दी थी, जिसके बाद आर अश्विन अंपायरों के फैसले से खुश नहीं थे और ऐसे में उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता के नियमों के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए. जिस पर बीसीसीआई ने आर अश्विन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत काट लिया।
यह भी पढ़ें - विराट के नाम से चिढ़ाने पर गौतम गंभीर ने जश्न मनाने की कर ली थी तैयारी, मैच के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा