IPL 2023: 2008 में शुरु हुई दुनिया की सबसे लोकप्रिय और महंगी टी 20 लीग IPL के इतिहास में सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों की बात हो तो सबसे पहला नाम जो जहन में आता है वो नाम है क्रिस गेल. ये भी कहा जा सकता है कि गेल की आक्रामक बल्लेबाज के रुप में जो छवि बनी है उसमें IPL का सबसे बड़ा योगदान है.
IPL में 142 मैच खेलते हुए क्रिस गेल ने 39.72 की औसत से 4,965 रन बनाए हैं. गेल ने IPL में 31 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं. गेल का IPL में सर्वाधिक स्कोर 175 रन है जो उन्होंने 2013 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. गेल का ये स्कोर IPL में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. आईए देखते हैं कि वे कौन से 5 बल्लेबाज IPL 2023 में गेल के सर्वाधिक 175 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. हाल के दिनों में अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में उन्होंने कई शतकीय पारियां खेली है. सूर्यकुमार यादव जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं उसे देख लगता है कि IPL के अगले सीजन में वे गेल के 175 रन के सर्वाधिक स्कोर को तोड़ सकते हैं. सूर्या के IPL रिकॉर्ड की बात करें तो 123 मैचों में 30.39 की औसत से 2644 रन बनाए हैं. IPL में सूर्या के नाम शतक नहीं है लेकिन जिस तरह की फॉर्म हाल के दिनों में उन्होंने दिखाई है उसे देखते हुए गेल का रिकॉर्ड उनके लिए दूर की कौड़ी नहीं लगती.
क्विंटन डिकॉक
IPL में फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं. इस आक्रामक खिलाड़ी ने पिछले सीजन में ही कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी. इस पारी को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेल के सर्वाधिक 175 रनों का रिकॉर्ड डिकॉक के बल्ले से भी टूट सकता है. डिकॉक ने IPL के 92 मैचों में 2 शतक जड़ते हुए 32.14 की औसत से 2764 रन बनाए हैं.
लोकेश राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) का नाम भी उन खिलाड़ियों में शुमार है जो क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. खुद गेल ने भी कहा है कि राहुल उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. राहुल का IPL रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 109 मैचों 4 शतक जड़ते हुए राहुल ने 48.1 की बेहतरीन औसत से 3889 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 69 गेंदों में नाबाद 132 रन है जो उन्होंने पंजाब की तरफ से 2020 में बैंगलोर के खिलाफ बनाया था.
जोस बटलर
IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) भी क्रिस गेल का 175 के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 82 मैचों में 5 शतक जड़ 39.7 की औसत से 2831 रन बनाए हैं. बटलर का IPL में सर्वाधिक स्कोर तो 124 रहा है लेकिन जिस रफ्तार में पिछले सीजन में वो बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए ये संभावना है कि राजस्थान रॉयल्स का ये ओपनर गेल के 175 को पीछे छोड़ दे.
शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले टेस्ट और वनडे का खिलाड़ी माना जाता था लेकिन 2023 में जैसे उन्होंने अपना गेयर ही बदल लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 छक्के जड़ते हुए वनडे में दोहरा शतक पूरा करने वाले गिल के लिए मौजूदा समय में कुछ भी असंभव नहीं लग रहा है. क्लास तो गिल के पास पहले से ही था लेकिन अब उनके तरकश में लंबे लंबे छक्के भी हैं जिसके दम पर गुजरात टायटंस का ये सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के 175 के रिकॉर्ड को तोड़ तहलका मचा सकता है. हाल ही में गिल ने टी 20 में बी उन्होंने शतक जड़ा है. IPL के 74 मैचों में 32 की औसत से 1900 रन बनाए हैं.