RCB: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास की पसंदीदा टीमों में से एक है। लेकिन टीम अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम का खराब प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी जारी रहा और वह प्लेऑफ से बाहर हो गई। पिछले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की दरकार थी, लेकिन कोहली के शतक के बाद भी उसे हार मिली।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 14 मैचों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ही टिके रहे। कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मौकों पर अच्छा खेला। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने पूरे सीजन खराब प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें आरसीबी अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में आरसीबी के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे। उन्होंने पिछले साल अकेले दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए। लेकिन आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक आरसीबी ही नहीं सीजन के सबसे साधारण और फ्लॉप खिलाड़ी भी रहे. आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाने वाले कार्तिक ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम को निराश किया और 13 मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 140 रन ही बना सके. इस दौरान वे 4 बार जीरो पर आउट हुए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरसीबी अगले सीजन से पहले आईपीएल के इस सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.
महिपाल लोमरोर
अगले सीजन से पहले आरसीबी जिस दूसरे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, वह हैं महिपाल लोमरोर। रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में आरसीबी ने महिपाल लोमरोर को खुद को स्थापित करने का पूरा मौका दिया लेकिन तमाम मौकों के बावजूद महिपाल अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए और वह भी दिनेश कार्तिक की तरह फ्लॉप रहे. इन दोनों के फ्लॉप होने का बैंगलोर पर काफी असर पड़ा। लोमरोर 12 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 135 रन ही बना सके। यह प्रदर्शन उन्हें महंगा पड़ सकता है और अगले सीजन से पहले आरसीबी उन्हें रिलीज कर सकती है।
शाहबाज अहमद
अगले सीजन से पहले आरसीबी शाहबाज अहमद को रिलीज भी कर सकती है। बेहतरीन बल्लेबाज और निचले मध्यक्रम के उपयोगी गेंदबाज माने जाने वाले शाहबाज अहमद आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में फ्लॉप रहे हैं. वहीं 10 मैच खेलने वाले शाहबाज अहमद बल्लेबाजी में महज 42 रन ही बना सके, गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लेते हैं। उनका फ्लॉप शो आरसीबी को भारी पड़ा और उन्हें अगले सीजन में टीम से बाहर किया जा सकता है।
आकाश दीप
अगले सीजन से पहले आरसीबी जिस चौथे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, वह है आकाश दीप। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश का इस साल बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस साल उन्होंने जितने भी मैच खेले उनमें खूब रन लुटाय । टीम के प्रदर्शन में उनका योगदान ना के बराबर रहा। इस साल उन्हें सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला। जिसमें उन्होंने 59 से ज्यादा रन दिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट काफी खराब रहा था। ऐसे में आरसीबी उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर सकती है।
सुयश प्रभु देसाई
आकाश दीप के अलावा आरसीबी जिस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, वह हैं सुयश प्रभुदेसाई। आईपीएल 2023 में सुयश प्रभुदेसाई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. आईपीएल 2023 में पिछली 10 पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वह चेन्नई के खिलाफ 38 रन की पारी को छोड़कर सभी मैचों में बेहद निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। जबकि दो पारियों में वह शून्य पर आउट हुए हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी उन्हें आईपीएल 2024 में रिलीज कर सकती है।
यह भी पढ़ें - लो हो गया तय! पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2023, भारत के ग्रुप में होंगी यह 2 टीमें