भारतीय टीम फिलहाल आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घर में ही क्रिकेट खेल रही थी। अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इंग्लैंड के इस दौरे पर हमने देखा है कि भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में मौजूद होने पर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं, या फिर कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तो टीम में शामिल ही नहीं किया गया।
इन युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में इस लिए शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ दुनिया की हर टीम से मजबूत है, और यही वजह है कि अगर कोई खिलाड़ी किसी वजह से टीम के स्क्वॉड से बाहर हो जाता है, तो उसे लम्बे समय तक टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
हम इस आर्टिकल में आपको भारत के उन 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं, और हो सकता हैं कि यह खिलाड़ी आने वाले टी-20 में विश्व कप में भी भारतयी टीम में जगह ना पाएं।
यह हैं वो 5 खिलाड़ी जो टी-20 विश्व कप में हो सकते हैं भारतीय टीम से बाहर:-
#5, मनीष पांडे
31 वर्षीय मनीष पांडे भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। उनकी खासियत है कि वो टी-20 क्रिकेट के दमदार बल्लेबाज माने जाते हैं। मनीष पांडे अब तक 39 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 126.16 की स्ट्राइक रेट और 44.31 की औसत के साथ 709 रन बना चुके हैं। टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मनीष पांडे ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अखिरी टी-20 मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलिया टूर पर मनीष पांडे को एक ही मैच खेलने का मौका मिला, इस मैच में वो मात्र 2 ही रन बना पाए, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया। फिलवक्त भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट खेल रही, जिसमें मनीष पांडे को टीम के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में हो सकता है कि मनीष पांडे को आने वाले टी-20 विश्व कप में भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ होने की वजह से भारतीय टीम में जगह ना मिल पाए।
#4, संजू सैमसन
26 वर्षीय संजू सैमसन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने बाद संजू सैमसन ने भारत की टी-20 टीम में जगह बनाई थी। लेकिन आईपीएल 2020 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन खराब रहा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैमसन ने 3 टी-30 मैचों में 141.18 की स्ट्राइक रेट और 16.67 की औसत के साथ मात्र 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने की वजह से संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं, हालांकि इस वक्त भारत की टीम में ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि आने वाले टी-20 विश्व 2021 में सैमसन को टीम में जगह न मिले।
#3, शिवम दूबे
शिवम दूबे भारतीय टीम में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर खेलते हैं। 25 वर्षीय शिवम ने अपना आखिरी टी-20 मैच पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिवम ने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 117.14 की स्ट्राइक रेट और 10.25 की औसत से मात्र 41 रन बनाए तो गेंदबाजी में उन्होंने 9 ओवर फेंक कर 51.00 की औसत से मात्र 2 विकेट लिए।
हालांकि आईपीएल 2020 में शिवम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा, इस 13वें सीजन उन्होंने 11 मैचों में 122.85 की स्ट्राइक रेट और 18.42 की औसत से कुल 129 रन बनाएं। तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 8.11 की इकोनॉमी और 18.25 की औसत से कुल 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड दौरे और आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन होने की वजह से शिवम दूबे भारतीय टीम से बाहर ही चल रहे हैं, और आगे हो सकता है कि वो टी-20 विश्व 2021 में भी टीम में जगह न बना पाएं।
#2, दीपक चाहर
28 वर्षीय दीपक चाहर भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। चाहर ने आईपीएल 2020 में चेन्नई की ओर शानदार प्रदर्शन दिखाया, 13वें सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 7.61 की इकोनॉमी और 33.00 की औसत से 12 विकेट लिए। चाहर के इस शानदार प्रदर्शन को देख कर, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टी-20 टीम में शामिल किया। इस दौरे पर चाहर ने निराश करने वाला प्रदर्शन किया, उन्होंने 3 टी-20 मैचों में 9.75 की इकोनॉमी और 111.00 औसत से मात्र 1 विकेट लिया।
हालांकि चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में शामिल तो गया लेकिन 5 टी-20 मैचों सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले टी-20 विश्व 2021 में दीपक को टीम में ही शामिल नहीं किया जाए।
#1, श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के 26 वर्षीय श्रेयस अय्यर दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। अय्यर टी-20 में बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, उन्होंने हालिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 5 मैचों में 145.78 की स्ट्राइक रेट और 40.33 की औसत से 121 रन बनाए। लेकिन श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान खिसक गई। जिसकी वजह से वो भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।
कंधे की हड्डी में फैक्चर ठीक होने में लगभग एक महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। बता दें कि अय्यर के आईपीएल 2021 में भी दिल्ली की ओर से खेलने पर संदेह बना हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वो रिकवर होने में कितना समय लेते हैं, और हो सकता है कि अय्यर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन अपनी दावेदारी ठोक दें, जिससे अय्यर को टी-20 विश्व कप 2021 की टीम में जगह बनाना भारी पड़ सकता है।