साल 2021 में क्रिकेट जगत ने फैंस को जमकर रोमांच दिया. इस पूरे साल लगातार एक के बाद एक सीरीज और बड़े टूर्नामेंट खेले गए. इस बीच कई खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से चर्चाओं में भी बने रहे. कईयों ने अपने क्रिकेट वजह से सुर्खियां बटोरी तो कई अपनी खराब फॉर्म के चलते भी फैंस की नजरों में चढ़े रहे.
कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों को सख्त बायो बबल में रहते हुए अलग-अलग देशों का दौरा करना पड़ा और घर में भी कई सीरीज खेले. हालांकि इस बीच कई क्रिकेटर की फॉर्म पर तीखे सवाल भी उठाए गए. ऐसे में कईयों ने संन्यास (Retairment) तक की भी अनाउंसमेंट कर दी तो कई खिलाड़ी काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. या यूं कहें कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
हम अपनी इस रिपोर्ट में उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो अभी भी इस खेल में बने हुए हैं. लेकिन, ऐसी संभावना है कि साल 2022 में वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retairment) कह सकते हैं. इस तरह के संकेत कुछ खिलाड़ियों ने खुद भी कई बार दिए हैं. ऐसे में एक नजर डालते हैं इन 5 खिलाड़ियों पर....
1. क्रिस गेल
विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और सिक्सर किंग क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले भी संन्यास (Retairment) की घोषणा कर चुके थे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अभी तक खेल रहे हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2022 में वो संन्यास ले लेंगे. इसके संकेत उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भी दिए थे.
ऐसी खबरें भी आ चुकी हैं कि वो अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेलेंगे. खबरों की माने तो 8 जनवरी से 16 जनवरी के बीच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 3 वनडे और 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि यह क्रिस गेल का विदाई मैच होगा. क्योंकि टी20 विश्व कप के समय गेल ने अपने घरेलू मैदान जमैका से ही क्रिकेट से विदाई लेने की इच्छा जताई थी.
42 साल के हो चुके क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था. यानी बीते 2 दशकों से वो टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में अब ऐसी संभावना है कि नए साल के आगमन होने के साथ वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को भी अलविदा कह देंगे.
2. अमित मिश्रा
39 साल के हो चुके भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें सिर्फ आईपीएल में एक्टिव देखा गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वो पिछले कई साल से दूर हैं या यू कहें कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि उन्हें टीम में जगह ना मिलने की एक वजह उनकी उम्र और प्रदर्शन दोनों को ही कहा जा सकता है.
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट झटके हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अब उनके टीम में वापसी की उम्मीद भी न के बराबर है क्योंकि टीम में युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है.
हालांकि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते थे. लेकिन, इस साल उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में उन पर मेगा ऑक्शन में कोई टीम दांव लगा सकती है. क्योंकि इस बार 2 नई टीमों की भी एंट्री हुई है. लेकिन, इसी के साथ ही अमित मिश्रा साल 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retairment) की घोषणा भी कर सकते हैं.
3. दिनेश कार्तिक
नए खिलाड़ियों के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से अक्सर दिग्गज खिलाड़ियों पर इसका दबाव बढ़ जाता है और खासकर ऐसे प्लेयर जो कई मैचों में फ्लॉप हो जाते हैं. लगातार फ्लॉप शो के बाद फैंस की नजर में वो आलोचना का पात्र बन जाते हैं और उन्हें टीम से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया जाता है. दुर्भाग्य से इस लिस्ट में ऐसे ही खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी नाम दर्ज है.
दिनेश ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2019 मे खेला था. इस समय वो आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन, भारतीय टीम में उन्हें 2 सालों से जगह नहीं मिल रही है. संन्यास से पहले ही उन्होंने कॉमेंट्री भी शुरू कर दी है. 36 साल के हो चुके कार्तिक ने साल 2022 में संन्यास (Retairment) लेने का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि जिस स्थिति में टीम इंडिया दिख रही है उसमें उनकी वापसी नामुमकिन सी लग रही है.
साल 2004 से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले दिनेश कार्तिक ने आखरी बार भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. टेस्ट में उन्होंने 26 वनडे में 94 और टी20 में 32 मैच खेले हैं.
4. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर काफी दिनों से सुर्खियों में है. इसके बारे में उन्होंने कुछ टीवी चैनल से बात कर सनसनी मचा दी है. रिटायरमेंट लेने की वजह उन्होंने बायो बबल को भी बताया है. हालांकि उन्होंने ऑफिशियल तौर पर अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन, उनके बयान से एक बात स्पष्ट है कि वो 2022 में क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
साल 2006 में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से लगातार वो टीम में बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन, कोरोना जैसी महामारी के आने के बाद उन्हें बदलाव देखने को मिला है. शाकिब का कहना है कि बायो बबल उनके लिए एक जेल की तरह है जिसा परिवार के साथ उनके संबंधों पर गहरा असर पड़ता है. हाल ही में इस बारे में बयान देते हुए उन्होंने कहा,
'मुझे पता है कि किस फॉर्मेट को महत्व या प्राथमिकता देनी है. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचने का समय आ गया है. ये सच्चाई है कि मैं टेस्ट खेलूंगा या नहीं और अगर मैं खेलता भी हूं तो मैं कैसे सभी फॉर्मेट में खेलूंगा. मुझे इस बात पर भी विचार करने की जरूरत है कि क्या मुझे वनडे मैचों में खेलने की आवश्यकता है. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है.' उनके इस बयानों से ये उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 में संन्यास (Retairment) को लेकर वो बड़ा फैसला कर सकते हैं.
5. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का प्रभाव अभी तक क्रिकेट जगत पर कम नहीं हुआ है. इस समय वो सिर्फ क्रिकेट में एक्टिव हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है एशेज सीरीज का हिस्सा हैं. भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर 2021 में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जेम्स एंडरसन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
ऐसे संकेत खुद 39 साल के हो चुके दिग्गज क्रिकेट एंडरनसन ने दिए थे. साल 2003 में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अब तक वो टीम का हिस्सा हैं. दशकों से खेल रहे एंडरसन की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है. उम्र के इस पड़ाव पर भी आकर उनकी फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया था और कुल 21 विकेट झटके थे. लेकिन, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे जेम्स एंडरसन साल 2022 में अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास (Retairment) ले सकते हैं.